चेहरे पर झुर्रिंया और स्किन लटक गई है तो फेस रोलर से इस तरह करें मसाज, कसावट के साथ आ जाएगी चमक

Benefits of face roller for face : चेहरे की स्किन लटकने लगी है और ग्लो भी नहीं है तो आप फेस रोलर से मसाज करना शुरू कर दें. चेहरे को मिलेंगे इतने सारे फायदे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Face Roller : फेस रोलर आपके चेहरे की ये सारी परेशानियां दूर कर देगा.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चेहरे पर दाग धब्बे हो गए हैं.
तो फेस रोलर खरीद लें.
इससे करें मसाज इस तरह.

How to Use Face Roller : रिंकल फ्री स्किन किसी को भी यंग दिखने में मदद करती है.  स्किन केयर की मदद से स्किन को लंबे समय से यंग रखा जा सकता है. आजकल स्किन केयर (Skin care) के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद है. स्किन में ब्लड फ्लो बढ़ाने और मसल्स को रिलैक्स करने वाले प्रोडक्ट्स बेहतर रिजल्ट देने वाले साबित हो रहे हैं. इसके लिए फेस रोलर का यूज किया जाता है. फेस रोलर (Face Roller) के यूज से फेस पर ब्लड का फ्लो बढ़ जाता है जिसका फायदा ग्लोइंग और रिंकल फ्री स्किन के रूप में सामने आता है. आइए जानते हैं क्या है यह ब्यूटी टूल फेस रोलर और कैसे करता है यह काम (Benefits of Face Roller) …..

क्या है फेस रोलर

फेस रोलर एक तरह का ब्यूटी टूल है जो स्किन को ग्लोइंग और रिंकल फ्री बनाने में मदद करता है. यह एक तरह का मसास टूल है. इससे फेस और नेक एरिया पर मसाज किया जाता है. हर इन फेस रोलर का यूज करने से फेस और नेक एरिया में ब्लड सर्कुलेशन तेज हो जाता है जिससे एजिंग प्रोसेस का स्लो करने में मदद मिलती है. यहां तक कि पिंपल और दाग धब्बों के मामले में भी फेस रोलर फायदेमंद साबित होता है.

Photo Credit: Pexels

फेस रोलर का यूज

  • फेस रोलर को यूज करने से पहले हमेशा फ्रिजर में रख देना चाहिए. इससे फेस रोलर ज्यादा इफेक्टिव रूप से काम करता है.
  • फेस रोलर यूज करने से पहले अपने फेस को वॉश करें. फेस वॉश करने के लिए ठंडे पानी का यूज करें.
  • फेस वॉश करने के बाद चेहरे पर टोनर अप्लाई करें और किसी अच्छे सीरम या माश्चराइजर से स्किन पर नमी अप्लाई करें.
  • इसके बाद फेस रोलर से पूरे फेस और नेक एरिया पर ऊपर की ओर मुव करते हुए मसास करें.
  • फोर हेड और फाइन लाइंस वाले एरिया पर अलग से पांच मिनट मसाज करें.

फेस रोलर के फायदे

फेस रोलर चेहरे के सूजन को कम करता है और स्किन के लुक को स्मूथ लुक देता है. इससे ढीली पड़ गई स्किन टाइट हो जाती है. यह चेहरे के मसल्स को रिलेक्स कर देता है. फेस रोलर के यूज से स्किन में लचीलरपन बढ़ता है.

Advertisement

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: PM Modi से मिलने पहुंचे रक्षा मंत्री, CDS और NSA डोभाल
Topics mentioned in this article