सर्दी-खांसी से राहत पाने के लिए करें ये दो योगासन, मिलेगी राहत

सर्दी-जुकाम होने के मुख्य वजह वायरल इन्फेक्शन, मौसम का बदलना, ठंडी हवा, गिरता तापमान और अनुपयुक्त आहार होते हैं. हालांकि इस समस्या से बचने का एक उपाय है और वो है योग. नियमित योग अभ्यास से सर्दी-जुकाम से राहत मिल सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

ठंड के मौसम में सर्दी-जुकाम और खांसी की समस्या बढ़ जाती है. इस दौरान जरूरी  सावधानी न बरतने से ये फ्लू, ब्रोंकाइटिस, ब्रोंकोनिमोनिया आदि का रूप भी ले सकती है. सर्दी-जुकाम होने के मुख्य वजह वायरल इन्फेक्शन, मौसम का बदलना, ठंडी हवा, गिरता तापमान और अनुपयुक्त आहार होते हैं. हालांकि इस समस्या से बचने का एक उपाय है और वो है योग. नियमित योग अभ्यास से सर्दी-जुकाम से राहत मिल सकती है.

योग शरीर के साथ ही साथ मन को संतुलित और क्रियाशील रखता है. नियमित रूप से योग करते हैं तो इससे इम्यूनिटी भी स्ट्रॉन्ग होती है. इससे आप सर्दी-जुकाम की चपेट में आने से बच सकते हैं. सर्दी जुकाम में राहत के लिए इन योगासनों का अभ्यास करें. 

हस्तपादासन 
हस्तपादासन को करने के लिए सबसे पहले सीधे खड़े रहना है. अब सांस अंदर की ओर खींचते हुए अपने दोनों हाथों को सिर की ओर लेकर जाना है और फिर सांस को बाहर छोड़ते हुए पैरों की तरफ ले जाना है. आपको घुटनों को बिना मोड़े, अपने हाथों से जमीन छूने की कोशिश करनी है. ऐसा करते समय जब आप खड़े होकर आगे की तरफ झुकते हैं तो ब्लड सर्कुलेशन हमारे सिर की तरफ बढ़ जाता है, इस तरह सायनस साफ़ होती है. साथ ही साथ इससे नाड़ीतंत्र को बल मिलता है और शरीर तनाव से मुक्त होता है.

Advertisement

मत्स्यासन 
इस आसन के अभ्यास के लिए आपको सबसे पहले पद्मासन में बैठ जाना है. अब धीरे-धीरे पीछे की ओर झुकते हुए लेट जाना है. अब बाएं पैर को दाहिने हाथ से और दाहिने पैर को बाएं हाथ से पकड़ें. आप कोहनियों को जमीन पर टिकाएं, घुटने जमीन से सटाए रखें. अब सांस अंदर लेते हुए अपने सिर को पीछे की ओर ले जाएं. इस अवस्था में धीरे धीरे सांस लें फिर धीरे धीरे सांस छोड़ते रहे. इसके बाद लंबी सांस छोड़ते हुए आरंभिक अवस्था में लौट लाएं. इस योगासन को करते हुए कंधों की नसें उल्टी मुड़ती हैं इससे छाती के साथ ही फेफड़ों का भी विकास होता है. सर्दी-जुकाम और खांसी में आराम मिलता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: Banda में आवारा पशुओं का आतंक 500 बीघे की फ़सलें तबाह | NDTV India