गर्मी में ठंडक का एहसास दिलाएंगी ये ईजी और रिफ्रेशिंग चुस्की, जरूर करें ट्राई

Popsicle Recipe: इन गर्मियों में खुद को कीजिए तरोताजा इन ईजी टू मेक पॉप्सिकल रेसिपीज से. खाते ही बचपन के दिन आ जाएंगे याद.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Ice Cream Recipes: घर पर आसानी से बनकर तैयार हो जाती हैं ये आईसक्रीम.
नई दिल्ली:

गर्मी, उमस और तपिश से भरा मौसम झेलना कभी-कभी बेहद मुश्किल हो जाता है. गर्मी का मौसम आ चुका है और लगातार तापमान बढ़ रहा है. ऐसे में खुद को ठंडा रखना बेहद जरूरी है. गर्मी के दिनों में खुद को तरोताजा रखने के लिए ठंडी और मीठी पोप्सिकल से बेहतर और क्या हो सकता है. थोड़ा सा मीठे, थोड़ा तीखे और हाइड्रेटिंग पॉप्सिकल गर्मियों का एक ओवरऑल ट्रीटमेंट हैं जिसे कोई भी मिस नहीं करना चाहता. खास बात ये है कि इन पॉप्सिकल्स को आप अपने फेवरेट फ्रूट से मिलाकर बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं गर्मियों का ये टेस्टी और यमी ट्रीटमेंट.

आसान चुस्की रेसिपीज | Easy Popsicle Recipes

 अपने गर्मी के दिनों को मजेदार बनाने के लिए ताजा संतरे से बेहतर और क्या हो सकता है. फ्रेश ऑरेंज से कैसे बनाया जा सकता है सुपर टेस्टी और टेम्पटिंग ऑरेंज पॉप्सिकल, आइए जानें.

सामग्री 

 संतरे का रस- 250 मिली

चीनी - 2-3 चम्मच

नींबू का रस: 1-2 चम्मच

वेनिला एसेंस- 1 चम्मच

विधि 

 सभी चीजों को एक बर्तन में अच्छी तरह मिला लें और फिर ध्यान से उन्हें सांचों में पलटकर उसमें एक आइसक्रीम स्टिक डालें. मोल्ड्स को पूरी तरह से सेट होने तक फ्रीजर में रखें और फिर अपने टेस्टी पोप्सिकल को सर्व करें. 

आम को फलों का राजा कहा जाता है और खासतौर पर गर्मी के मौसम में लोग आम का लुत्फ उठाना पसंद करते हैं. तो फिर इस गर्मी के मौसम में आप इस मैंगो पॉप्सिकल रेसिपी को कैसे छोड़ सकते हैं. इस तरह फलों के राजा आम से बनाया जा सकता है मैंगो पोप्सिकल. 

 

सामग्री 

 पानी- 1 कप

 आम- 4

 चीनी-  3-4 चम्मच

विधि 

एक बार जब आप आम को छील लें तो उन्हें काट कर पानी के साथ मिला लें. एक ब्लेंडर में आम और चीनी डालकर अच्छी तरह ब्लेंड करें.  फिर मिश्रण को सांचों में डालें और फ्रीजर में अच्छी तरह जमने दें. एक बार जब पूरी तरह जम जाए तो एंजॉय करने के लिए तुरंत सर्व करें.

Advertisement

मौसमी फलों की ताजगी जादुई होती है और गर्मी के दिनों को आसान बनाने के लिए तरबूज पॉप्सिकल से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता. 

Advertisement

सामग्री

 कटा हुआ तरबूज

 नींबू का रस

विधि

बिना बीज वाले तरबूज को एक ब्लेंडर में नींबू के रस के साथ बारीक पीस लें और फिर मिश्रण को सांचों में डालें. मोल्ड्स को फ्रीजर में रख दें और उन्हें लगभग 5-6 घंटे के लिए ठीक से सेट होने दें और फिर ध्यान से उन्हें बाहर निकालें. बस तैयार हो गया आपका वॉटरमेलन पॉप्सिकल. अब इसे अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को सर्व करें. 

Advertisement

क्या कोरोना की चौथी लहर आएगी? क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट?

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में कैसे लोग कर रहे अपने खाने-पीने का इंतजाम, Ground Report से समझिए
Topics mentioned in this article