Sun Tan को दूर करने के लिए घर पर बनाएं हल्दी से ये 3 फेस पैक, चेहरे से धूप का असर हो जाएगा कम

Turmeric Face Pack: गर्मियों के मौसम में चेहरे पर टैनिंग होना आम है. इसे दूर करने के लिए हल्दी से बने ये फेस पैक्स आसानी से बनाकर लगाए जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Sun Tan Removal: इस तरह बनाएं हल्दी के फेस पैक्स. 

Skin Care: महीना जून का हो और चेहरे पर धूप का असर ना दिखे ऐसा कम ही होता है. कड़कती धूप से बचने के लाख जतन करके भी इससे पूरी तरह बचना मुश्किल हो जाता है. धूप से चेहरे पर हुई टैनिंग (Tanning) को दूर करने के लिए हल्दी (Turmeric) का इस्तेमाल किया जा सकता है. हल्दी औषधीय गुणों से भरपूर होती है जिसे सेहत के साथ-साथ सुंदरता के लिए भी इस्तेमाल में लाया जाता है. अपने एंटीऑक्सीडेंट गुणों के चलते यह स्किन को इवन टोन बनाती है और चेहरे से टैनिंग (Sun Tan) को कुछ ही दिनों में हटा देती है. आइए जानें, किस तरह हल्दी के फेस पैक (Face Pack) तैयार करके लगाए जा सकते हैं. 

International Yoga Day 2022: वजन घटाने के लिए किस समय किया जाता है योगा, जानें Weight Loss Yoga कैसे और कब करें


सन टैन दूर करने के लिए हल्दी फेस पैक | Turmeric Face Pack For Sun Tan 

हल्दी और दही 

दही और हल्दी को मिलाकर बनाया गया फेस पैक चेहरे पर कमाल का असर दिखाता है. इसे बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच भरकर ताजा दही (Curd) लीजिए और उसमें 2 चुटकी हल्दी मिला लीजिए. अब इस मिश्रण को अपने टैनिंग से प्रभावित चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद अच्छे से चेहरा धो लें. 3 दिन में एकबार लगाने पर आपको फायदा दिखने लगेगा. यह फेस पैक चेहरे को एक्सफोलिएट और डैमेज हुई स्किन को ठीक करने के लिए भी अच्छा है.

Advertisement

हल्दी और दूध 

हल्दी वाला दूध तो आपने खूब पिया होगा, अब हल्दी और दूध को चेहरे पर लगाने की बारी है. दूध चेहरे को क्लेंज करता है तो हल्दी रंगत सामान्य करने में मददगार है. फेस पैक बनाने के लिए एक से 2 चम्मच हल्दी लेकर जरूरतनुसार कच्चा दूध (Raw Milk) डालकर पेस्ट तैयार करें. बहुत ज्यादा टैनिंग होने पर ही इस फेस पैक को लगाएं. चेहरा पीला ना पड़ जाए इसलिए इस पैक को चेहरे पर 5 से 7 मिनट ही लगाकर रखें और फिर धो लें. इसे आप हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं. 

Advertisement

Bad Cholesterol: इस हर्बल चाय से दूर होगा शरीर का गंदा कोलेस्ट्रॉल, जानें किस तरह तैयार करें यह  Herbal Tea

Advertisement
हल्दी और बेसन 

बेसन को एक अच्छा एक्सफोलिएटर माना जाता है और घर पर आसानी से इससे स्क्रब भी तैयार किया जा सकता है. हल्दी और बेसन (Besan) को एकसाथ लगाने पर चेहरे से टैनिंग, गंदगी और पिग्मेंटेशन (Pigmentation) दूर होती है. एक चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी मिलाएं और पानी या फिर गुलाबजल के साथ पेस्ट तैयार करें. टैनिंग वाली जगह पर 15 मिनट रखने के बाद इसे धोकर छुड़ाएं. हफ्ते में इसे 2 बार लगाने पर अच्छा असर दिखता है. 
 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Topics mentioned in this article