Skin Care: चंदन को सालों से सुंदरता के संदर्भ में सबसे आगे रखा जाता रहा है. दादी-नानी भी अपने समय में चंदन का खूब इस्तेमाल किया करती थीं जिस चलते बुढ़ापे में भी उनकी त्वचा पर चमक बराबर दिखाई पड़ती है. असल में चंदन पाउडर (Sandalwood Powder) स्किन की कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. चंदन (Chandan) से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं, इसके एंटी-एजिंग गुण चेहरे में कसावट बनाए रखते हैं और झुर्रियों से छुटकारा दिलाते हैं साथ ही यह मुरझाए हुए बेजान चेहरे को भी निखार देता है. आइए जानें इससे किस तरह फेस पैक (Face Pack) तैयार किया जाए.
3 चंदन फेस पैक्स | 3 Sandalwood Face Packs
चंदन और दूध- इस फेस पैक को चेहरे पर निखार (Glow) और चमक पाने के लिए लगाया जा सकता है. इसे बनाने के लिए एक चम्मच चंदन का पाउडर और जरुरतनुसार दूध लें.
- अब दूध और चंदन पाउडर को अच्छी तरह मिलाकर मुलायम पेस्ट तैयार करें.
- इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और तकरीबन 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें.
- फेस पैक को ठंडे पानी से छुड़ाएं. आपको चेहरा खिला-खिला दिखने लगेगा.
- इस फेस पैक से चेहरे पर जमी धूल-मिट्टी और गंदगी दूर हो जाएगी. इसे तैयार करने के लिए आपको चंदन, टमाटर और मुलतानी मिट्टी (Multani Mitti) की जरूरत होगी.
- आधा चम्मच चंदन पाउडर में आधा चम्मच मुलतानी मिट्टी मिलाएं.
- अब इस मिश्रण में आधा चम्मच टमाटर का रस डाल दें.
- मिश्रण को मिक्स करने के लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. गुलाब जल ना हो तो पानी से मिक्स करें.
- मिश्रण को अच्छे से मिलाने के बाद चेहरे पर लगाएं.
- तकरीबन 15 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें.
- त्वचा को अंदर तक नमी देने के लिए यह फेस पैक अच्छा है. आपको इसे बनाने के लिए चंदन और दही की जरूरत होगी.
- 2 से 3 चम्मच ताजा दही में एक चम्मच भरकर चंदन का पाउडर मिलाएं.
- इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें.
- आपको अपना चेहरा ग्लो करता नजर आएगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.