Tridha Choudhary ने हॉलीडे एंजॉय करते हुए शेयर कीं अपनी बीच लुक की खूबसूरत तस्वीरें, आप भी उनके इस स्टाइल को कर सकती हैं कॉपी

Tridha Choudhury Images : एक्ट्रेस के स्टाइलिश स्विमवियर कलेक्शन पर नजर डालेंगे तो पाएंगे कि उनसे इंस्पिरेशन लेने के लिए कितना कुछ है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
आप भी बीच हॉलीडे प्लान कर रही हैं तो एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी से स्टाइल टिप्स ले सकती हैं.

Tridha Choudhury Instagram : गर्मियों के दिन समंदर के नीले पानी में डुबकियां लगाने और समंदर किनारे बैठे फुरसत के पल गुजारने के लिए शानदार होते हैं. आप भी बीच हॉलीडे प्लान कर रही हैं तो एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी से स्टाइल टिप्स ले सकती हैं. एक्ट्रेस के स्टाइलिश स्विमवियर कलेक्शन पर नजर डालेंगे तो पाएंगे कि उनसे इंस्पिरेशन लेने के लिए कितना कुछ है. वेब सीरीज आश्रम में बबीता का रोल निभा कर लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी का हर अंदाज बेहद खास नजर आता है.

 हाल में त्रिधा चौधरी सोशल मीडिया पर एक ताजा पोस्ट में ऑरेंज स्ट्रैपी स्विमवियर में नजर आईं. प्लंजिंग नेकलाइन और पर्ल नेकलेस के साथ एक्ट्रेस का अंदाज देखते ही बनता है. सनसेट के वक्त खुद में खोई त्रिधा चौधरी किसी खूबसूरत गजल सी नजर आती है.
 

 अगर आपको लगता है कि स्विमिंग सूट एक शानदार बीच हॉलीडे के लिए काफी है तो आप त्रिधा चौधरी के इस प्रिंटेड शर्ट पर नजर डालें, जो उनके स्विमवियर के लिए कवरअप के तौर पर उनके स्टाइल को और भी अट्रैक्टिव बना रहा है.

 

त्रिधा चौधरी जहां भी जाती हैं अपनी चमक साथ लिए जाती हैं, येलो स्ट्रैपी बिकनी के साथ, दुबई में हॉलीडे एन्जॉय करती एक्ट्रेस सनग्लासेस और स्मॉल इयररिंग्स के साथ परफेक्ट हॉलीडे लुक क्रिएट करती है.
 

Advertisement

पूले किनारे इस व्हाइट प्रिंटेड कट आउट स्विमवियर में पोज करतीं त्रिधा चौधरी  फैशन की नई परिभाषा गढ़ती दिखती है. उनके इस स्टाइल और अंदाज का हर कोई कायल हो रहा है.
 

Advertisement

उफ्फ-उफ्फ, त्रिधा के इस स्टनिंग स्विमवियर और उनके स्टाइल को देख मुंह से यही शब्द निकलता है. एनिमल प्रिंटेड स्विमसूट के साथ ब्राउन चेक शर्ट पहन कर त्रिधा ये साबित कर रही हैं कि वो किसी फैशन लाइन को फॉलो नहीं करती बल्कि खुद उसे क्रिएट करती है.
 

Advertisement

त्रिधा चौधरी के स्टनिंग स्विमवियर कलेक्शन में से इस स्काई ब्लू प्रिंटेड स्ट्रेपलेस स्विमसूट पर नजर डालिए. सेम कलर की सनग्लास के साथ एक्ट्रेस दिलों की धड़कनें बढ़ा रही है.




 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर फिर बरसाए ताबड़तोड़ Missile | News Headquarter