साल 2025 में फैशन होगा एकदम जुदा, ग्लिटर, बोहो लुक और एनिमल प्रिंट बनेंगे लोगों की खास पसंद

Top fashion trends for 2025: साल 2025 जैसे ही शुरू होने वाला है, वैसे-वैसे नए-नए ट्रेंड सामने आ रहे हैं, ऐसे में आज हम आपको बताते हैं साल 2025 में कौन से फैशन ट्रेंड्स पूरे साल नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
2025 के ये फैशन रहेंगे पूरे साल छाए, कुछ यूं करें

Top 10 Fashion Trends for 2025: हर साल फैशन में कुछ ना कुछ बदलाव जरूर होता है, कभी 70-80s के फैशन दोबारा चलन में आ जाते हैं, तो कभी कुछ नए और यूनिक फैशन (Unique Fashion) भी नजर आते हैं. ऐसे में साल 2025 शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं और इस नए साल का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. फैशन लवर्स के मन में ये सवाल जरूर होगा कि 2025 में कौन से नए फैशन ट्रेंड्स (Fashion Trends) रहने वाले हैं, जिन्हें वो अभी से कॉपी करना शुरू कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं साल 2025 में टॉप पर रहने वाले 10 फैशन ट्रेंड्स के बारे में.

महाकुंभ से जुड़ी सारी जानकारी यहां देखें 



बोहो फैशन
स्प्रिंग और समर सीजन के दौरान बोहो फैशन अगले साल ट्रेंड में रहने वाला है. इसमें ओवर साइज ड्रेसेस, डिफरेंट स्टाइल्स बड़े-बड़े हैंडबैग कैरी किए जाते हैं.

वनीला येलो कलर
येलो कलर में कई सारी वैरायटी होती है, लेकिन साल 2025 के स्प्रिंग और समर सीजन के दौरान वनीला येलो कलर का ट्रेंड काफी ज्यादा रहने वाला है, जो आपको सटल और सोबर लुक देगा.



हॉट पैंट्स का ट्रेंड
हॉट पैंट्स का ट्रेंड पिछले कुछ समय से कम नजर आ रहा था, लेकिन साल 2025 में समर सीजन के दौरान हॉट पैंट्स का चलन एक बार फिर नजर आएगा, इसके साथ ही मिनी स्कर्ट का ट्रेंड भी देखा जा सकता है.

एक्वेटिक प्रिंट्स
एक्वेटिक प्रिंट्स में वाटर इंस्पायर्ड कलर और डिजाइन यूज होते हैं, शिमर से लेकर फ्लोरल तक में ये एक्वेटिक प्रिंट्स और कलर का ट्रेंड साल 2025 में रहने वाला है.

ट्रेंडी स्पोर्ट्स वियर
स्पोर्ट्स वियर का ट्रेंड कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है, लेकिन इसमें कई सारे एक्सपेरिमेंट होते हैं. साल 2025 में भी बॉडी फिटेड टाइट्स के साथ ओवर साइज टी-शर्ट या बॉडी फिटेड टॉप के साथ शॉर्ट्स और टाइट्स का चलन स्पोर्ट्स वियर में रहने वाला है.

Advertisement

Photo Credit: Pexels


पोलो टी-शर्ट
पोलो टी-शर्ट का ट्रेंड जेंट्स में तो हमेशा से रहा है, लेकिन साल 2025 में कूल और कंफर्टेबल लुक के लिए महिलाओं में भी पोलो टी-शर्ट का ट्रेंड देखा जाएगा और पोलो टी-शर्ट ड्रेसेस भी खूब चलन में रहने वाली है.

एनिमल प्रिंट
एनिमल प्रिंट मे लायन, लेपर्ड प्रिंट और जेब्रा प्रिंट जैसे ट्रेंडी प्रिंसेस काफी इन में रहते हैं. साल 2025 में भी इन एनिमल प्रिंट ड्रेसेस में नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा. आप एनिमल प्रिंट स्कर्ट, ड्रेस, मिनी स्कर्ट और जंपसूट्स ट्राई कर सकते हैं.

टॉन्ग सैंडल
टॉन्ग या स्ट्रैपी सैंडल भी साल 2025 में ट्रेंड में रहने वाली है. खासकर जींस और स्कर्ट के साथ इस तरह की सैंडल बहुत ही अट्रैक्टिव और आई कैची लगती है.

स्ट्रैपलेस ड्रेस
स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक के लिए महिलाओं और लड़कियों के बीच स्ट्रैपलेस या ट्यूब स्टाइल ड्रेस का चलन भी खूब देखा जाएगा. खासकर समर सीजन के दौरान फ्लोरल प्रिंट स्ट्रैपलेस ड्रेस, नाइट पार्टी में सीक्वेंस स्ट्रैपलेस ड्रेस गर्ल्स की पहली पसंद बनेगी.

एसिमिट्रिकल ड्रेस
एसिमिट्रिकल ड्रेस में वन लेग पैंट, अपसाइड डाउन स्कर्ट, फ्लोई स्कर्ट, वन शोल्डर टॉप जैसे फैशन का ट्रेंड भी देखा जाएगा. GenZ गर्ल्स इन एसिमिट्रिक ड्रेस को ट्राई कर ट्रेंडी लुक पा सकते हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death | अलविदा मनमोहन सिंह : PM Modi समेत देश-विदेश की हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
Topics mentioned in this article