Tomato Flu से बचने के लिए केंद्र ने जारी की एडवाइजरी, जानें सावधानी से जुड़ी कुछ जरूरी बातें 

Tomato Flu Precautions: लगातार फैल रहे टॉमेटो फ्लु से बचाव के लिए केंद्र द्वारा जारी की गई एडवाइजरी हर माता-पिता को ठीक से पढ़ लेनी चाहिए क्योंकि यह इंफेक्शन ज्यादार बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Tomato Flu से बचने के लिए केंद्र ने जारी की एडवाइजरी, जानें सावधानी से जुड़ी कुछ जरूरी बातें 
Tomato Flu Latest Updates: इस तरह बरतें टॉमेटो फ्लु से सावधानी. 
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तेजी से फैल रहा है टॉमेटो फ्लु.
टॉमेटो फलु से बचाव रखना है जरूरी.
जानिए केंद्र की एडवाइजरी.

Tomato Flu: हाल के दिनों में टॉमेटो फ्लु का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. आंकड़ों की मानें तो यह बीमारी सबसे ज्यादा बच्चों को अपनी चपेट में ले रही है. देशभर में टॉमेटो फ्लु का हाई अलर्ट (Tomato Flu High Alert) जारी कर दिया गया है जिसमें माता-पिता को खास हिदायत दी गई है कि वे अपने बच्चों को इस इंफेक्शन (Infection) की चपेट में आने से बचाएं. बच्चों के संक्रमित होने की बात करें तो अबतक दक्षिण भारत में 82 से अधिक बच्चे टॉमेटो फ्लु के शिकार हो चुके हैं जिनमें केरल में यह संख्या ज्यादा है, साथ ही ओडिशा में ही यह फ्लु (Flu) ने 26 से ज्यादा बच्चों को अपनी चपेट में ले चुका है. 


टॉमेटो फ्लु के लक्षण और सावधानी | Tomato Flu Symptoms and Precautions 


टॉमेटो फ्लु संक्रमण वाला ऐसा रोग है जिसमें शरीर पर बड़े-बड़े फोड़े (Blisters) निकल आते हैं. इन फोड़ों में पस भी जमा होता है और इन्हें फोड़ा नहीं जाता. इन फोड़ों का आकार और रंगत बिल्कुल टमाटर के आकार की होती है इस चलते इसका नाम टॉमेटो फ्लु दिया गया है. इस तेजी से फैलने वाले वायरल इंफेक्शन (Viral Infection) के फैलने का खतरा ज्यादातर नर्सरी और डे केयर के बच्चों को है. 


इस वायरल इंफेक्शन को लेकर केंद्र (Centre) की जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार, "यह देखने में आ रहा है कि यह इंफेक्शन हैंड-फूट-माउथ डिजीज (Hand-foot-mouth-disease) का ही एक क्लीनिकल वैरिएंट है जो कि स्कूल जाने वाले बच्चों में आम रूप से फैलते हुए देखा गया है. नवजात शिशु और छोटे बच्चों में नैपीज के इस्तेमाल, अस्वच्छ सतह को छूने और किसी भी चीज को सीधा मुंह में डाल लेने के चलते यह ज्यादा देखा गया है." यह इंफेक्शन ज्यादातर बच्चों में देखा गया है लेकिन यह वयस्कों को भी अपनी चपेट में ले सकता है. 

Advertisement

बता दें कि टॉमेटो फ्लु के लिए कोई निश्चित दवाई या इलाज (Cure) नहीं है लेकिन इसे वायरल इंफेक्शन की ही तरह ट्रीट किया जाता है, जैसे सभी से दूरी बनाकर रखना, गर्म पानी से रैशेज को साफ करना और तरल पदार्थों का सेवन. साथ ही, टॉमेटो फ्लु होने पर कम से कम 7-10 दिनों तक घर में रहने की सलाह दी जाती है. इस समय तक टमाटर जैसे फोड़े खुद-ब-खुद ठीक होने लगते हैं. 

Advertisement

सावधानी के लिए बच्चों को समझाएं कि किसी बच्चे को बुखार (Fever) या किसी तरह का इंफेक्शन हो तो उससे थोड़ी दूरी बनाकर रखें और खासतौर पर गले ना लगें. इसके अलावा उन्हें रुमाल लेकर जाने के लिए कहें और यह भी कि किसी भी चीज को मुंह में ना डालें और सफाई का ध्यान रखें. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Ganesh Chaturthi 2022: सोनू सूद ने परिवार संग दी गणपति बप्पा को विदाई

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack | 5 लाख से ऊपर लड़कियां... भारत में आतंकवाद का नया चेहरा- Nishikant Dubey
Topics mentioned in this article