जल्दी से पाना चाहते हैं पतली कमर तो आज से ही फॉलो करें ये वेट लॉस टिप्स, पक्का घटेगा वजन

Fast Weight loss: लटकता हुआ पेट अगर आपकी भी पर्सनालिटी को डाउन करता हैं तो इन टिप्स को आज से ही ट्राई करें. एक हफ्ते के अंदर नजर आने लगेगा फर्क.

Advertisement
Read Time: 24 mins
Weight loss tips: जल्दी से वजन कम करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स.

अंकित श्वेताभ: हर कोई अपने वेट को और पेट को लेकर परेशान रहता है. लटकता हुआ पेट सबकी पर्सनालिटी को डाउन करता है. वेट लॉस कैसे करें (Tips for Weight loss) ये टॉपिक आज भी इंटरनेट पर ट्रेंड करता है. हर कोई इसी बारे में चर्चा करता है. मुख्य रूप से डाइट और योग की सबसे ज्यादा बात होती है. लेकिन एक स्मार्ट लाइफस्टाइल फॉलो करके भी आप अपना बहुत सारा वजन (Smart lifestyle for weight loss) कम कर सकते हैं. आइए आपको कुछ नए और असरदार उपाएं बताते हैं जिसकी मदद से आप कुछ ही दिनों में बहुत सारा वजन कम कर सकते हैं.

Advertisement

वेट लॉस के लिए अपनाएं ये लाइफस्टाइल रूटीन | Lifestyle Routine for Weight Loss

लक्ष्य निर्धारित करें

वजन कम करने के लिए लोग सीधा एक ही लक्ष्य निर्धारित (Set small Goals) कर लेते हैं. लेकिन ऐसे में आपके लिए यहां तक पहुंचना मुश्किल हो सकता है. इसलिए छोटे और आसान गोल्स सेट करें. जैसे पहले एक हफ्ते का गोल बनाएं, फिर महीने का, फिर 6 महीने का और ऐसे ही आगे का. इससे वजन कम करना और भी आसान हो जाएगा.

फिटनेस रूटीन में करें बदलाव

अगर आप अपना पेट कम करने के लिए कोई निर्धारित रूटीन फॉलो करते हैं तो इससे बचें. बल्कि कोशिश करें कि इसमें हर दिन या 1 हफ्ते में कुछ वैराइटी जोड़ें. इससे आपकी बॉडी को टफनेस मिलेगी और  वजन जल्दी कम करने में मदद मिलेगी.

Advertisement
एक से भले दो

कहा जाता है किसी भी काम को करने के लिए एक से भले दो लोग. ऐसे ही अगर आप अपने वेट लॉस ट्रेनिंग के सफर में किसी साथी को अपने साथ जोड़ लेंगे तो ये आपके लिए और दूसरे व्यक्ति के लिए भी बहुत आसान हो जाएगा.

Advertisement
एल्कोहल को करें कंट्रोल

एल्कोहल के सेवन से भी वजन बढ़ सकता है. अगर आप इसके बिना नहीं रह सकते हैं तो इसके सेवन को कंट्रोल करें. ध्यान रखें कि एल्कोहल वाले ड्रींक्स में बहुत हाई कैलोरिज होती हैं. कोशिश करें इसे छोड़ने की क्योंकि ये आपके शरीर के लिए भी बहुत हानिकारक है.

Advertisement
खाने से पहले पानी पीएं

रात के खाने से पहले एक बोतल पानी पीने से कैलोरी इंटेक को कंट्रोल करने में बहुत मदद मिल सकती है. पानी में जीरो कैलोरी होती हैं. लेकिन खाने से पहले पी लेने से ये पेट भरा हुआ महसूस कराती है जिसकी वजह से आप कम खाते हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Imran Khan News: Iddat Case में अदालत रिहा कर भी देती तो इमरान खान को अंदर रखने की तैयारी थी
Topics mentioned in this article