इस चीज को अपना दुश्मन समझती हैं चीटियां, देखते ही बदल लेती हैं रास्ता, आटे में रखें और बेफिक्र हो जाएं

आटे में चीटियां लग जाती हैं तो परेशान ना हो. यहां आपको एक ऐसा रामबाण नुस्खा बता रहे हैं, ताकि चीटियां आटे से कोसों दूर रहे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
चीटियों से आटे को बचाने के लिए उसमें कुछ चीजें रखी जा सकती हैं, जो उन्हें फटकने नहीं देंगी.

Ants Run Away From Wheat Flour: चीटियों का झुंड जहां कब्जा जमाता है, वहां समझ लीजिए उनका साम्राज्य ही कायम हो जाता है. पहले तो वो एक के पीछे एक लाइन में लग कर आती हैं. और उसके बाद किसी भी खाद्य सामग्री के पास अपना डेरा जमा लेती हैं. खासतौर से मीठी चीजें (Sweets) खुली रह जाएं तो उनके शिकंजे से बच ही नहीं सकती. और, खाने का दूसरा सामान भी वो नहीं बख्शती हैं. फिर वो चहां गेहूं का आटा (Wheat Flour) हो, कोई सब्जी हो या सिकी हुई रोटियां ही क्यों न हों. चीटियों (Ant) का झुंड हर चीज को चट करने पर अमादा नजर आता है. खासतौर से गेहूं का आटा उन्हें बहुत पसंद होता है. आखिर क्यों चीटियां गेहूं का आटा खाती हैं, क्यों ये आटा उन्हें अट्रैक्ट करता है और कैसे इससे बचा जा सकता है, चलिए जानते हैं. 

चेहरे निखार लाने के लिए सर्दियों में जरूर पिएं ये ड्रिंक्स, त्वचा पर हाइड्रेशन बनी रहती है

चीटियों को आटे से भगाने के उपाय | Tips To get rid of Ants From Flour

आटे से क्यों आकर्षित होती है चीटियां?

चीटियां आटे की तरफ क्यों खिंची चली आती हैं. असल में इसकी खास वजह है. आटे में कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं. इसके अलावा भी आटे में बहुत से दूसरे पोषक तत्व होते हैं. जिन्हें खाकर चीटियों को एनर्जी मिलती है. वो अपने सेंसेज से ये पता लगा लेती हैं कि आटा कहां है. और, पहुंच जाती हैं उसे चट करने. इसके बाद धीरे धीरे आटे में चीटियों की संख्या बढ़ने लग जाती है.

चीटियों से आटे को कैसे बचाएं?

चीटियों से आटे को बचाने के लिए उसमें कुछ चीजें रखी जा सकती हैं. जिसकी वजह से चीटियां आटे को देखकर भी अपना रास्ता बदल देती हैं. आप आटे को स्टोर करते समय उसमें कोई तेज महक वाली चीज रख सकते हैं. जैसे पुदीना के सूखे पत्ते या नींबू. जिसे किसी कपड़े में बांध कर रखा जा सकता है. इनकी महक से चीटियां आटे के पास फटकती भी नहीं है.

Advertisement

इस वजह से भी आटे से दूर रहती हैं चीटियां

अगर आपने आटे में कोई महक वाली चीज नहीं रखी है. फिर भी चीटियां आटे के पास नहीं आ रही हैं, तो इसकी भी कई वजहें हो सकती हैं. आटे में अगर कीटनाशक डले हों या फिर बोरिक एसिड को रखा गया हो तो भी चीटियां आटे के पास नहीं आती हैं. ऐसे आटे को खाने से चीटियां मर भी जाती हैं. इनकी महक की वजह से चीटियां आटे से दूर रहती हैं.

Advertisement

खराब आटे से दूरी

अगर आटे में फंगस लगी हो तो भी चीटियां आटे को नहीं खाती हैं. फंगस की वैसे कोई महक नहीं आती. लेकिन चीटी अपने सेंसेज से ये भांप जाती है कि वो आटा उनके खाने लायक नहीं है. और, फिर वो आटे से दूरी बना लेती हैं.

Advertisement

अन्य खाद्यपदार्थ की वजह से दूरी

अक्सर ऐसा होता है कि आटे के पास कुछ और भी चीजें रखी हुई हों, जो खाने की ही हों. ऐसे खाने से भी चीटियां डिस्ट्रेक्ट होती हैं. वो महक के आधार पर ये तय करती हैं कि उन्हें क्या खाना है. अगर दूसरी चीज ज्यादा बेहतर है तो वो आटे की बजाए उसे चुनती हैं.

Advertisement

इन वस्तुओं से दूर भागती हैं चीटियां

कुछ और भी ऐसी वस्तुएं हैं जो चीटियों को परेशान करती हैं. जिनकी खुशबू से ही चीटियां उनके पास नहीं जाती हैं. ऐसी वस्तुओं में सबसे अव्वल नंबर पर हैं दालचीनी. दालचीनी की गंध बहुत तेज होती है. ये चीटियों को भी परेशान करती हैं. दालचीनी जहां भी होती है, चीटियां उस जगह के आसपास भी नहीं जाती है.

दालचीनी के अलावा सिरके की महक से भी चीटियों को परेशानी होती है. कई लोग सिरके और पानी को मिलाकर किचन में अलग अलग जगह उसका छिड़काव करते हैं. तो, किचन में भी बहुत जगह से चीटियों से छुटकारा मिल सकता है. किचन के किसी कोने में सिरका रख देने से भी चीटियां वहां से दूर रहती हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Budget 2025 | भारत को विकसित बनने से कोई नहीं रोक सकता : NDTV से बोले Naveen Jindal | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article