बुरा वक्त चल रहा है, कोई साथ नहीं दे रहा है तो प्रेमानंद महाराज की यह बात मान लीजिए, सब हो जाएगा अच्छा

प्रेमानंद महाराज के अनुसार मनुष्य के जीवन में कभी सुख तो कभी दुख आते ही रहते हैं लेकिन जीवन में खराब समय आने पर कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रेमानंद महाराज के अनुसार जीवन में कठिन समय में ईश्वर की प्रार्थना करें और भटकने से बचें.

Premanand Maharaj advise for bad times in life: बड़ी संख्या में हर दिन लोग वृंदावन में वास करने वाले धर्म गुरु प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) की शरण में पहुंचते हैं. लोग अपनी समस्याओं का समाधान जानने के लिए गुरु के पास आते हैं. प्रेमानंद महाराज के अनुयायियों में हर उम्र के लोग शामिल हैं. यहां तक कि कई सेलिब्रिटिज भी उनके दर्शन को वृंदावन आते हैं. महाराज सभी की समस्याओं का सुनकर उसका समाधान अपने प्रवचन की द्वारा बताते हैं. महाराज के अनुसार मनुष्य के जीवन में कभी सुख तो कभी दुख आते ही रहते हैं लेकिन जीवन में खराब समय (Bad times in life) आने पर कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है. आइए जानते हैं जीवन में खराब समय के दौरान महाराज क्या याद रखने की सलाह देते हैं (Tips of Premanand Maharaj) …..

ईश्वर पर भरोसा

प्रेमानंद महाराज कहते हैं जब चारों ओर अंधेरा छा जाए और आपको कुछ नजर नहीं आ रहा हो तो आप हमेशा याद रखें कि ईश्वर आपके साथ है. उस समय ईश्वर पर यकीन और खुद पर काबू रखना जरूरी है.

Add image caption here
Photo Credit: AI

प्रार्थना करें

प्रेमानंद महाराज के अनुसार जीवन में कठिन समय आने पर याद रखें कि ईश्वर के अलावा आपके कष्ट कोई नहीं हर सकता है. ऐसे समय में ईश्वर की प्रार्थना करें और भटकने से बचें.

Advertisement

सच्ची शांति

प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि श्रीकृष्ण ने अर्जुन को बताया था कि सुख दुख, निंदा प्रशंसा, प्रेम और मोह जैसी भावनाओं के जाल में नहीं फंसना चाहिए. इन भावनाओं पर काबू करने और उनके ऊपर उठने से ही सच्ची शांति की प्राप्ति हो सकती है.

Advertisement

भगवान का नाम लें

जीवन में आए कठिन समय में सच्चे मन से प्रभु का नाम जपने से सभी प्रकार की परेशानियों से निकलने का मार्ग बन जाता है. इससे ऐसा सुख प्राप्त होगा जो दुख से परे होगा. हमेशा याद रखें कि हम प्रभु के अंश है और हर स्थिति में सकारात्मक और मजबूत बने रहना ही उत्तम उपाय है.

Advertisement

मार्ग पर आपको ही चलना होगा

महाराज कहते हैं गुरु मार्ग बता सकता है लेकिन उस मार्ग पर चलना आपको ही पड़ेगा. अगर आपको लगता है कि कहीं जाने से आपके दुख दूर हो जाएंगा तों ये भ्रम मन से निकाल दें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Gita Gopinath Exclusive: क्यों सबसे तेज रहेगी इंडिया की इकोनॉमिक ग्रोथ? | India Economy | NDTV India
Topics mentioned in this article