Saree Tips for Teachers' Day: शिक्षक दिवस (Teachers' Day) पर जहां एक तरफ टीचर्स को सम्मान देने का अवसर होता है, वहीं दूसरी तरफ उनके मस्ती का भी मौका होता हैं. पूरे साल में उन्हें सिर्फ इसी एक दिन पढ़ने-पढ़ाने की रूटीन से आजादी मिलती है. ऐसे में उनका केवल एक ही काम होता है, अच्छे से तैयार होना और एक दूसरे से बेहतर दिखना. इसके लिए अकसर आप टीचर्स कंफ्यूज रहते हैं. तो आइए आपको बताते है कुछ ऐसी साड़ी टिप्स (Saree Tips) जिनसे आप सबसे अलग दिख सकतीं हैं और इस टीचर्स डे कहर ढा सकती हैं.
शिक्षक दिवस के लिए 5 खास साड़ी टिप्स (5 Special Saree Tips for this Teachers' Day)
1. फ्लोरल प्रिंट साड़ीटीचर्स डे पर अगर आप सिंपल फ्लोरल प्रिंट साड़ी (Floral Print Saree) पहनती है तो यह एक अच्छा ऑप्शन होगा. बिना ज्यादा ज्वेलरी या मेकअप के आप बहुत अच्छी नजर आ सकतीं हैं. इसके साथ अगर ऊपर से एक बेल्ट लगाया जाए तो ये साड़ी की खूबसूरती बढ़ा देगा.
अगर आपके पास घर में एक सादी पिंक साड़ी (Plain Pink Saree) है, तो आपको किसी भी चीज के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है. प्लेन पिंक साड़ी पर किसी और चीज की जरूरत नहीं है. यहां तक की कई सारी बॉलिवुड हीरोइन्स जैसे काजोल, विद्या बालन इस तरह के ट्रेन्ड को अपना रहीं हैं.
3. पोल्का डॉट साड़ीलाइट कलर की साड़ी पर डार्क कलर के पोल्का डॉट (Polka Dots) काफी सुंदर लगते है. शिक्षक दिवस जैसे फंकशन (Function) के लिए ये भी एक बेहतरीन विकल्प है. इसके साथ प्लेन ब्लाउज (Plain Blouse) मैच करें और तारीफें बटोरने के लिए तैयार हो जाए.
अगर आपके पास पिंक साड़ी न भी हो तो टेंशन न लें. आप और किसी भी सॉलिड कलर (Solid Colour), जैसे, डीप ग्रीन, डीप ब्लू, ऑरेंज, येल्लो, आदि भी पहन सकतें हैं. कई बार ये इतना अच्छा विकल्प बन जाता है कि कॉलेज या स्कूल की लड़कियां भी आपसे जलेंगी.
डीप ब्लू, लाइट ब्लू, प्लेन ब्लू साड़ी के साथ अगर रेड, गोल्डन, सीलवर, पिंक, आदि किसी भी तरह के ब्लाउज के साथ पहनेंगी तो कहर ढाएंगी. आप सबसे अलग नजर आएंगी. (प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)