बच्चों को फूड सप्लीमेंट्स देने से पहले माता-पिता को जान लेनी चाहिए ये जरूरी बातें, फायदे से ज्यादा हो सकता है नुकसान

Food Supplements For Children: अगर बच्चों में पोषण की कमी पूरी करने के लिए आप भी उन्हें फूड सप्लीमेंट्स देते हैं तो पहले जान लीजिए ये बातें. बच्चों की सेहत पर बुरे प्रभाव भी पड़ सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Food Supplement Effects: बच्चों को फूड सप्लीमेंट्स देने के हो सकते हैं नुकसान.

Parenting: बच्चों की सही ग्रोथ के लिए बैलेंस डाइट लेना बहुत जरूरी है. हालांकि, आमतौर पर ज्यादातर बच्चे सब्जियां, दूध आदि खाना पसंद नहीं करते. ऐसे में उन्हें फूड सप्लीमेंट (Food Supplements) देने की जरूरत पड़ती है ताकि न्यूट्रिएंट्स की भरपाई हो सके. ये सप्लीमेंट्स टैबलेट, पाउडर या सिरप के तौर पर उपलब्ध होते हैं. लेकिन, बच्चों की सेहत के लिए बेहतर माने जाने वाले इन फूड सप्लीमेंट्स का कई बार उनकी सेहत पर बुरा असर भी होता है. मल्टीविटामिन कैप्सूल्स, प्रोटीन पाउडर (Protein Powder) या मिल्क में मिलाए जाने वाले डाइटरी सप्लीमेंट्स के सेवन से बच्चों में बार-बार पेट दर्द (Stomach Ache)और दस्त का डर बढ़ जाता है. कई बार उनकी स्किन पर रैशेज भी आ जाते हैं. ऐसे में इन सप्लीमेंट्स को देने से पहले कई बार विचार करने की जरूरत होती है.

बच्चों के लिए फूड सप्लीमेंट्स | Food Supplements For Children 

क्यों पड़ती है सप्लीमेंट्स की जरूरत


दरअसल, बच्चों के बॉडी को कार्ब यानी अनाज, फैट, प्रोटीन, विटामिन और पानी की संतुलित मात्रा की जरूरत होती है. अक्सर कार्ब या फैट के अलावा बच्चे अपनी डाइट (Diet) में दूसरी जरूरी चीजों को शामिल ही नहीं करना चाहते. ऐसे में डाइट को बैलेंस करने के लिए बच्चों को नियमित आहार के साथ-साथ सप्लीमेंट्स की जरूरत पड़ती है. कैप्सूल, टैबलेट, पाउडर, जेल कैप्सूल या लिक्विड के फॉर्म में ये सप्लीमेंट्स आते हैं. ऐसे सप्लीमेंट्स से विटामिन (Vitamin), फाइबर, अमीनो एसिड्स, मिनरल आदि मिलते हैं.

किन्हें होती है सप्लीमेंट की जरूरत


जो बच्चे बैलेंस्ड डाइट लेते हैं, यानी उनके आहार में प्रोटीन, सब्जियां, फल आदि शामिल रहती हैं, उन्हें सप्लीमेंट्स की जरूरत नहीं होती. जबकि ऐसे बच्चे जो ठीक से खाना नहीं खाते, कमजोर हैं और जिन्हें पेट से जुड़ी परेशानियां रहती हैं उन्हें फूड सप्लीमेंट देने की जरूरत पड़ती है. जो बच्चे प्योर वेजिटेरियन हैं उन्हें विटामिन बी12 सप्लीमेंट की आवश्यकता पड़ती है.

Advertisement

जरूरी होने पर ही दें सप्लीमेंट्स


ऐसे बच्चे जो प्रीमेच्योर पैदा होते हैं उन्हें भी फॉस्फोरस, कैल्शियम और आयरन की जरूरत पड़ती है. बिना जरूरत के बच्चों को अगर विटामिन ए और विटामिन डी (Vitamin D) दिया जाता है तो इससे उनकी सेहत पर बुरा असर होता है. उन्हें पेट से जुड़ी परेशानी हो सकती है, मोटापा या शुगर बढ़ने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. डॉक्टर की सलाह से ही आप बच्चों को फूड सप्लीमेंट दें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

कोलकाता में मशहूर गायक केके का एक कार्यक्रम के बाद निधन

Featured Video Of The Day
Delhi Firing | Nangloi, Alipur फायरिंग मामले में 3 हिरासत में: सूत्र | NDTV India
Topics mentioned in this article