हर मां-बाप को अपने बच्चे को देने चाहिए ये 10 खिलौने, फिर कंप्यूटर से भी तेज हो जाएगा दिमाग

Importance of toys in child development : शायद ही कोई बच्चा हो जिसे खिलौने पसंद ना हों. अगर आप भी बच्चे के लिए खिलौने खरीदना चाहते हैं तो क्यों ना उन्हें ऐसे खिलौने दिए जाएं जो उनके ब्रेन डेवलेपमेंट के लिए फायदेमंद हों.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sharp memory toys article : इन खिलौनों से बच्चे का दिमाग हो जाएगा एकदम तेज.

10 toys gift Ideas: बच्चों को खिलौनों से खेलना बहुत पसंद होता है. पेरेंट्स भी अक्सर उन्हें खूब खिलौने लाकर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ खिलौने (Toys) ऐसे होते हैं जो बच्चों के विकास में अहम होते हैं. जिनसे खेलकर बच्चे कुछ नया सीखते हैं और उनका दिमागी विकास (Brain Developmemt) भी तेजी से होता है.  तो अगर आप भी सोच रहे हैं कि बच्चों के ओवरऑल और ब्रेन डेवलपमेंट के लिए किस तरह के खिलौने दिए जाएं तो यह खबर आपके लिए है.आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही 10 खिलौने जो हर पेरेंट (Parents) को अपने बच्चों को खेलने के लिए देने चाहिए.

जीनियस बच्चा तो नहीं है आपका, जानिए एजुकेशन काउंसिलर क्या बता रही हैं Genius Child की वह 5 खूबियां

1- LCD राइटिंग टैबलेट


यह टैबलेट बच्चे को लिखने, ड्राइंग करने के लिए परफेक्ट है. खास तौर पर 3 से 8 साल के बच्चों के लिए यह टैबलेट नई चीजें सीखने का बेहतरीन जरिया है.

2- Uno कार्ड गेम


ये कार्ड गेम बच्चों के लिए बहुत अच्छे साबित होते हैं. इसमें 112 कार्ड होते हैं जिसे परिवार के साथ भी खेला जा सकता है. यह 7 साल और उससे ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए परफेक्ट है.

Advertisement

3- Octopus


आजकल बाजार में ऑक्टोपस टॉय बहुत फेमस हैं. ये बच्चों को टेक्सचर और कलर सिखाने में मदद करता है.

4- Junior Ring


ये कलरफुल प्लास्टिक रिंग्स बच्चों की क्रिएटिवटी को बढ़ाने में मददगार होती हैं.

5-Flash Cards


ये लेमिनेट कार्ड होते हैं और फटते नही हैं. इससे बच्चे काफी कुछ सीख सकते हैं. 1 से 6 साल के बच्चों के लिए परफेक्ट हैं.

Advertisement

6- Dancing Cactus Talking Toy


डांस करता हुआ कैक्टस टॉय बच्चों को खूब पसंद आता है. ये टॉकिंग टॉय होता है. इसके आगे बच्चे या बड़े जो भी बोलें ये डांस करता हुआ उसे रिपीट करता है.

Advertisement

7-Science Kit


ये 6 से 14 साल तक के बच्चों के लिए लर्निंग किट का काम करता है. इसमें बच्चों के लिए साइंस एक्स्पेरिमेंट करने की कई चीजें होती हैं.

Advertisement

8-Penguin Soft Toy


ये सॉफ्ट टॉय होता है जो बच्चों के लिए बहुत सुरक्षित है. इसे परफेक्ट बर्थडे गिफ्ट भी कह सकते हैं.

Photo Credit: Pexels

9-Panda Magic Car


ये बेबी कार 2 साल और उससे ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए परफेक्ट होती है. इसमें बच्चे खूब एंज्वॉय करते हैं.

10-Pig Family


इसमें कई सारे सॉफ्ट टॉय होते हैं. इनसे कई बच्चे एक साथ खेल सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Donald Trump का बड़ा फैसला, Mexico, Canada और China पर भारी Tariff लगाने का आदेश
Topics mentioned in this article