Year Ender 2024: हनीमून के लिए इस साल कपल की सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन रही भारत की ये पांच खूबसूरत जगह

न्यूली वेडेड कपल के बीच इस साल यानी 2024 में हनीमून के लिए भारत के कुछ डेस्टिनेशन सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहें. इस लिस्ट में मनाली, दार्जलिंग, लक्षद्वीप, श्रीनगर और गोवा का नाम प्रमुखता से शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मनाली की तरह दार्जिलिंग भी हनीमून के लिए कपल्स के बीच सबसे पॉपुलर डेस्टिनेशन्स में से एक है.

Favourite Honeymoon Destinations Of 2024: पहले की तुलना में इन दिनों पर्यटन को लेकर भारत में विपरीत ट्रेंड देखने को मिल रहा है. पहले जहां भारतीय पर्यटक विदेशी डेस्टिनेशन को ज्यादा तरजीह देते थे वहीं अब भारत के अलग अलग लैंडस्केप्स को एक्सप्लोर कर रहे हैं. सांस्कृतिक विविधता (Cultural Diversity) के साथ-साथ पर्यटन (Tourism) की दृष्टि से भी भारत विविध ऑप्शन पेश करता है. खूबसूरत पहाड़ियों से लेकर सफेद रेत वाली बीच और प्राकृतिक सुंदरता से सराबोर विभिन्न डेस्टिनेशन एडवेंचर और सुखद अनुभवों की बड़ी सी पोटली लिए हैं. नव-विवाहित जोड़ों (Newly Wededd Couple) के बीच इस साल यानी 2024 में हनीमून के लिए भारत के कुछ डेस्टिनेशन सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहें. इस लिस्ट में मनाली, दार्जलिंग, लक्षद्वीप, श्रीनगर और गोवा का नाम प्रमुखता से शामिल है.


बाबा वेंगा ने साल 2025 के लिए कर दी है ऐसी भविष्यवाणी, लोग इसे सुनकर हैं खौफ में


1. मनाली - भारत के सबसे खूबसूरत पहाड़ी राज्यों में से एक हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली प्राकृतिक सुंदरता की छटा बिखेड़ने वाला पर्यटन स्थल हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर काफी लोकप्रिय है. पहले की तरह ही इस साल भी मनाली कई नव-विवाहित जोड़ों का आइडियल हनीमून डेस्टिनेशन रहा. प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ एडवेंचर के लिए भी यह काफी बेहतर है. यहां आप पैराग्लाइडिंग के अलावा आप सोलंग घाटी की खूबसूरत ड्राइव का भी लुत्फ उठा सकते हैं या ब्यास नदी किनारे सुकून के पल बिता सकते हैं.

Advertisement



2. दार्जिलिंग - मनाली की तरह दार्जिलिंग भी हनीमून के लिए कपल्स के बीच सबसे पॉपुलर डेस्टिनेशन्स में से एक है. चाय बगानों से लेकर खूबसूरत वादियों की सुंदरता समेटे दार्जिलिंग को 'क्वीन ऑफ द हील्स' कहा जाता है. चीय बगान के अलावा दार्जिलिंग का कोलिनियल चार्म और कंचनजंगा के खूबसूरत नजारे पर्यटकों का दिल जीत लेते हैं. कपल्स सुहाने मौसम और शांत वातावरण की वजह से भी दार्जिलिंग को हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में तरजीह देते हैं.

3. श्रीनगर - बर्फ की चादर से ढके खूबसूरत वादियों की सुंदरता को अपनी नजरों में कैद करने की इच्छा रखने वाले न्यूली वेड कपल्स श्रीनगर का रूख करते हैं. 2024 में भी यह हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर नव-विवाहित जोड़ों के सबसे पसंदीदा जगहों में से एक रहा. हाउसबोट से लेकर खूबसूरत शिकारा की सवारी, आकर्षक झील और बर्फ से ढकी घाटी कपल्स के लिए किसी ड्रीमी डेस्टिनेशन की तरह है.

4. गोवा - बीच पार्टीज से लेकर हैपिनिंग नाइट लाइफ के शौकीन कपल्स के लिए गोवा इस साल भी पसंदीदा डेस्टिनेशन रहा. साउथ गोवा के खूबसूरत और शांत बीच से लेकर नॉर्थ गोवा कोस्टलाइन की जिंदादिली तक गोवा में हर तरह का अनुभव है. गोवा कोलोनियल आर्किटेक्चर, सीफुड और ड्रिंक्स के अलावा वॉटर स्पोर्ट्स जैसे रोमांचक अनुभवों से भरा है. रिलैक्स करने से लेकर नॉन स्टॉप सेलिब्रेशन तक के लिए गोवा कपल्स के सबसे पसंदीदा हनीमून डेस्टिनेशन्स में से एक है.

Advertisement


5. लक्षद्वीप - खूबसूरत बीच और क्रिस्टल क्लियर पानी वाले समुद्र की सुंदरता पर दिल हारने वाले कपल्स के लिए 2024 में हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर लक्षद्वीप एक पसंदीदा ऑप्शन साबित हुआ है. रोमांस के साथ रोमांच की तलाश करने वाले कपल्स के लिए लक्षद्वीप एक आइडियल डेस्टिनेशन है. वॉटर स्पोर्ट्स, खूबसूरत सनसेट व्यूज के अलावा द्वीप पर पर्सनल स्टे एक्सपीरियंस जैसे खूबसूरत मेमोरी क्रिएट करने के लिए एक्साइटेड कपल्स को यह जगह काफी पसंद आती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: AAP और BJP में क्यों मची है ज्यादा धार्मिक दिखने की होड़? | Khabron Ki Khabar