Republic Day Looks: गणतंत्र दिवस लगभग दस्तक दे चुका है और हर ओर इस दिन की उमंग और चहक साफ दिख रही है. वैसे तो इस दिन क्या बच्चे और क्या बड़े, सभी को तिरंगे के रंग में तैयार होने का खूब शौक होता है. लेकिन, अगर आपने अबतक अपने रिपब्लिक डे लुक के लिए कुछ फाइनल नहीं किया है तो चिंता की कोई बात नहीं है, आप इन 5 बॉलीवुड अभिनेत्रियों से स्टाइल टिप्स ले सकती हैं और इनके ये परफेक्ट कुरता लुक्स कैरी कर सकती हैं.
सारा अली खान ( Sara Ali Khan)अगर आप अपने फैशन गेम को बढ़ाते हुए अपने लुक को थोड़ा और स्टाइलिश बनाना चाहते हैं तो सारा की तरह ऐसे एंम्ब्रोइडरी वाले सूट को पहन सकते हैं. सारा के इस आउटफिट से बेहतर रिपब्लिख डे पर पहनने के लिए कोई आउटफिट हो ही नहीं सकता. उनका वाइट कुरता, ऑरेंज दुपट्टा और ग्रीन पाजामी इस एकदम परफेक्ट है.
बॉलीवुड की नॉट-सो न्यू कमर अलाया का स्टाइल सचमुच बेहद खास है. अलाया का ये ऑफ वाइट चिकनकारी कुरता 26 जनवरी ( 26th January) के दिन पहनने के लिए परफेक्ट है. ये ना सिर्फ दिखने में बेहद सुंदर है बल्कि स्टाइलिश भी है.
कृति ने इस चिकनकारी ग्रीन कुरते को वाइट प्लाजो के साथ कैरी किया है. इस ग्रीन कुरते पर वाइट कलर से एंम्ब्रोइडरी हो रखी है. तिरंगे के हरे रंग से इसका शेड थोड़ा लाइट और तोतिया कलर में है, लेकिन फिर भी ये एक अच्छी चॉइस है.
कैजुअल एथनिक लुक्स के मामले में जाह्नवी किसी को भी पीछे छोड़ सकती हैं. इस फ्रिल स्लीव्स वोले दुपट्टे के साथ जाह्नवी नें ब्लू कलर का एंम्ब्रोइडरी वाला दुपट्टा लिया हुआ है. इस पूरे लुक में जान्हवी बिल्कुल 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' वाली वाइब्स दे रही हैं.
तारा सुतारिया यूं तो कुरते में कम ही नजर आती हैं, लेकिन जब भी वे कुरता पहनती हैं तो उनकी पसंद सबसे अलग और हटकर होती है. उनका लंबे स्लीव्स वाला कलरफुल कुरता भी ऐसा ही है.
दिल्ली का रायसीना हिल का इलाका रोशनी से जगमगाया