Dog Lover Celebrities: ये सेलिब्रिटीज हैं डॉग लवर, करते हैं अपने डॉगी से बेहद प्यार

Dog Lover Celebrities: ये वे सेलेब्रिटीज हैं जिन्हें अपने डॉग से बहुत लगाव है. उनका ये प्यार वे सोशल मीडिया पर भी अक्सर साझा करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Dog Lover Celebrities: इन सेलेब्स को अपने डॉग्स से है बेहद प्यार
Insta/sonu_sood
नई दिल्ली:

Dog Lover Celebrities: डॉग्स से आखिर किसे प्यार नहीं हो सकता। वे सॉफ्ट होते हैं, प्यारे होते हैं, हमारा मनोरंजन करते हैं और तो और बेहद वफादार भी होते हैं. ये सिर्फ हमारा मानना नहीं है बल्कि कई सेलेब्स का भी यही सोचना है.  ये वो सेलिब्रिटीज हैं जो अपने डॉग से बेहद प्यार करते हैं. उनके ये पालतू उनके जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं जिनके बिना मानो उनकी ज़िन्दगी अधूरी है. वे घर लौटते हैं तो अपने डॉग के साथ खेलना, उसे सहलाना और अलग-अलग एक्टिविटी में उसके साथ एंगेज होना इन्हें बेहद पसंद है.

पुलकित सम्राट

एक्टर पुलकित सम्राट को अपने डॉग से इतना प्यार है कि उन्होंने उसके लिए एक अलग इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया हुआ है.  ड्रॉगोहस्की के नाम से बने इस अकाउंट पर वे अपने डॉग की क्यूट फोटोज पोस्ट करते हैं.

सोनू सूद

सोनू के डॉग का नाम स्नोवी है जिसे वे बेहद प्यार करते हैं और उसे अपना बेस्ट फ्रेंड मानते हैं.  उन्हें अपने इस डॉग के साथ  खेलना-कूदना बहुत पसंद है.

श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर उन सेलिब्रिटीज में से हैं जो अपने डॉग का बर्थडे भी सेलिब्रेट करती हैं. उनके इंस्टाग्राम से उनके डॉग शिलोह के लिए उनका प्यार भर-भरकर झलकता है.

Advertisement

अनुष्का सेन

टीवी जगत की जानीमानी अदाकारा अनुष्का सेन को अपने डॉग से बेहद प्यार है. उसका नाम उन्होंने सिन्ड्रा रखा है जिसके साथ आजकल वे सर्दियों का आनंद लेती दिखाई दे रही हैं.

Advertisement

सिद्दार्थ मल्होत्रा

अपने डॉग ऑस्कर से सिद्धार्थ को पॉजिटिव वाइब्स मिलती हैं. सिद्धार्थ काम से घर आकर ऑस्कर के साथ खूब खेलते हैं. वे ये भी मानते हैं कि जब वे घर पर नहीं होते तब ऑस्कर उन्हें खूब मिस करता है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Raebareli Dalit Murder: अखिलेश का वार, योगी का पलटवार! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article