सही खान-पान हमारे हेल्थ और फिटनेस का आधार है, लेकिन अच्छी डाइट का शरीर को पूरा फायदा मिल सके इसके लिए जरूरी है कि हमारा पाचन तंत्र यानि की डाइजेस्टिव सिस्टम पूरी तरह से ठीक रहे है. सही और मजबूत पाचन तंत्र से ही निरोगी शरीर संभव है. आजकल की भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी में अनियमित खान-पान से इंसान का हाजमा लगातार बिगड़ता जा रहा है और इसके कारण उसका शरीर कई प्रकार की बीमारियों का घर बनता जा रहा है. आज हम आपको 5 ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जो आपके पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं.
पपीता
पाचन संबंधी ज्यादातर समस्याओं में पाया जाता है कि जो आहार हम ले रहे हैं उसमें फाइबर यानि की रेशे की कमी होती है. ऐसे में फलों का सेवन पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में बेहद अहम रोल निभाते हैं और पपीता तो इस मामले में गुणों की खान है. पपीता एक हाई फाइबर फल है जो पाचन संबंधी समस्याओं से निजात दिलाता है. इसे खाने से कब्ज और एसिडिटी से भी राहत मिलती है.
Photo Credit: iStock
अजवाइन
जिन लोगों के डाइजेस्टिव सिस्टम में समस्या होती है, उन्हें गैस की परेशानी अक्सर हो जाती है. अजवाइन गैस के परेशानी से राहत पाने का एक आसान उपाय है. खाने के बाद काले नमक के साथ अजवाइन का सेवन गैस की समस्या से निजात दिलाता है.
Photo Credit: iStock
जीरा
जीरे में एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज पाई जाती है, ऐसे में जीरे के सेवन से पाचक एंजाइम बनते हैं और पाचन में मदद करते हैं.
मेथीदाना
मेथीदाना शरीर में से टॉक्सिन यानि विषैले या हानिकारक पदार्थ बाहर निकालने में मदद करता है. मेथीदाने के सेवन से इंटस्टाइ यानि की आंतों में जमा गंदगी बाहर निकलती है और पाचन बेहतर होता है.
Photo Credit: iStock
हल्दी
हल्दी को घर का वैध भी कहा जाता है. इसमें एंटीबायोटिक, एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं. ऐसे में ये डाइजेस्टिव सिस्टम पर अटैक करने वाले तत्वों से ये हमारे तंत्र को महफूज रखती है.
Photo Credit: iStock