मैरिड लाइफ में होने लगी है बोरियत तो फोन को रखिए साइड और कीजिये ये 5 काम, फिर से दिलचस्प हो जाएगा रिश्ता

Married Life Tips: कई बार शादीशुदा जीवन में लोग रिश्ते में बोरियत महसूस करने लगते हैं और उसे बेहतर बनाने की कोशिश भी नहीं करते. आप यह गलती ना करें. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Relationship Tips: इस तरह वापस आएगी आपके रिश्ते की खोई हुई रौनक. 

Relationship Advice: कहते हैं शादी जन्म-जन्मांतर का रिश्ता होता है लेकिन कई बार एक जन्म भी साथ काटना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है. समय के साथ-साथ रिश्ते में भी कई बदलाव आने लगते हैं और एक वक्त ऐसा आता है जब रोजमर्रा की जिंदगी सिर्फ रूटीन बनकर रह जाती है और बोरियत (Bored) होने लगती है. ऐसे में रिश्ते में फिर से मिठास लाने की जरूरत होती है, फिर से सबकुछ इंटरेस्टिंग (Intereting) बनाना पड़ता है. किसी के बारे में सबकुछ जानने का मतलब यह तो नहीं कि अब उनके बारे में जानने को कुछ बचा ही नहीं है. चलिए जानते हैं आप अपने शादीशुदा जीवन (Married Life) को किस तरह बेहतर कर सकते हैं जिससे आपका अपने फोन नहीं बल्कि पार्टनर (Partner) के साथ समय ज्यादा व्यतीत हो सके. 


शादीशुदा जीवन को फिर से बनाएं दिलचस्प | Make Married Life Interesting Again 

खुद पर ध्यान दें 

शादी के कछ सालों बाद और कभी-कभी महीनों बाद ही लोग इस बात का ख्याल करना छोड़ देते हैं कि वे अपनी पत्नी या पति के सामने अच्छे दिख रहे हैं या नहीं, जोकि सही भी है, लेकिन धीरे-धीरे आपके पार्टनर के लिए आपमें दिलचस्पी ढूंढना मुश्किल हो जाता है. आप जितना खुदको ग्रूम्ड रखेंगे उतने ही अपने पार्टनर को आकर्षित भी कर पाएंगे. 

डेट पर जाना 

शादी (Marriage) के बाद लगता है कि हम रोजाना साथ ही रहते हैं तो डेट की क्या जरूरत है. लेकिन, आपको हर महीने या पंद्रह दिन में एक बार डेट का प्लान बनाना चाहिए. आप इस डेट के लिए बाहर भी जा सकते हैं, घर में कैन्डल लाइट डिनर या रोमांटिक मूवी नाइट भी प्लान कर सकते हैं, चॉईस आपकी है. 

Advertisement

सिर्फ गलतियों पर फोकस ना करें 

जब आप अपनी पत्नी (Wife) या पति को बात-बात पर सिर्फ टोकते या उनकी गलतियां ही दिखाते रहते हैं तो इसका असर आपके रिश्ते पर भी पड़ता है. आपका हमसफर ही आपसे झिझकने और अपनी भावनाएं मन में रखने लगता है. इसलिए यह गलती ना करें, शिकायतों को प्यार पर हावी ना होने दें. 

Advertisement

बातों के लिए वक्त निकालें 

ऑफिस जाना, घर आकर फोन में लगना और खा-पीकर सो जाने को ही अपना रूटीन न बनाएं. एकदूसरे से बातें करें और अपने दिन की छोटी-बड़ी चीजों को शेयर करें. 

Advertisement

एकसाथ कोई नई हॉबी चुनें 

आप दोनों साथ में किसी हॉबी या शौक को चुन सकते हैं, जैसे योगा, डांस, फोटोग्राफी या कुछ और. इससे आपके पास डिस्कस करने के लिए हमेशा कुछ नया होगा और आप साथ में बोरियत महसूस नहीं करेंगे. 

Advertisement

डांस दीवाने जूनियर के सेट पर नीतू कपूर, नोरा फतेही और करण कुंद्रा

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections: पवार Vs पवार की लड़ाई में पिस रहा Baramati का मतदाता | NDTV Election Carnival
Topics mentioned in this article