परिवार के साथ घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 5 शहर, बच्चों का भी खूब लगेगा मन

Family Travel Destinations: आप भी अपने परिवार के साथ कहीं घूमने निकलना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसे ऑप्शन बता रहे हैं, जिन्हें आप इन छुट्टियों में एक्सप्लोर कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
परिवार के साथ घूमने के लिए ये ट्रैवल डेस्टिनेशंस बेस्ट हैं.

Travel: गर्मी का समय आ गया है और कुछ ही दिनों में स्कूलों में फाइनल परीक्षा और उसके बाद समर वेकेशन शुरू हो जाएंगे. इस दौरान ज्यादातर परिवार अपने बच्चों के साथ सैर-सपाटे  के लिए निकलते हैं और कुछ दिनों के लिए अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी को भूल कर कुदरत के साथ अपने फुरसत के पलों को जीते हैं. उत्तर में स्थित खूबसूरत हिमालय से लेकर दक्षिण के हिंद महासागर तक, पश्चिम में कच्छ से पूरब में बंगाल की खाड़ी तक हमारे देश में अनेकों ऐसी जगहें हैं जहां आप परिवार के साथ जाकर सुकून (Family Time) के पल बिता सकते हैं. आप भी अपने परिवार के साथ कहीं घूमने निकलना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसे ऑप्शन बता रहे हैं जिन्हें आप इन छुट्टियों में एक्सप्लोर कर सकते हैं.

परिवार के साथ घूमने के लिए बेस्ट जगह | Best places to visit with family 


 

आगरा


दुनियाभर में मशहूर आगरा भारतीय इतिहास में भी काफी खास महत्व रखता है. परिवार और बच्चों को साथ लेकर घूमने के लिए यह एक बेहतरीन शहर है. ताजमहल (Taj Mahal) के साथ ही आगरा फोर्ट यहां देखने लायक बेहद खूबसूरत जगह है. परिवार के साथ मौज मस्ती करते हुए यहां बच्चों को इतिहास से भी रूबरू कराया जा सकता है.

 

दार्जिलिंग

पश्चिम बंगाल का खूबसूरत हिल स्टेशन दार्जिलिंग परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए बहुत ही प्यारा शहर है. यहां के विशाल चाय के बागान काफी चर्चित हैं. आप परिवार के साथ पहुंच कर इस हिल स्टेशन के प्राकृतिक दृश्यों का लुत्फ उठा सकते हैं. बच्चों को लेकर घूमने के लिए भी यह एक बेहतरीन जगह है. बच्चों को लेकर जा रहे हैं तो उन्हें यहां की फेमस टॉय ट्रेन में घुमाना और टाइगर हिल दिखाना बिल्कुल भी ना भूलें.

Advertisement


 

श्रीनगर

मनोरम झीलों और खूबसूरत वादियों का मजा लेने के लिए परिवार को साथ लेकर श्रीनगर जाएं तो कम से कम एक सप्ताह का वक्त जरूर निकालें. श्रीनगर (Shrinagar) में आप अपने परिवार के साथ डल झील की सवारी करें, सोनमर्ग में घुड़सवारी भी कर सकते हैं और भी बहुत कुछ यहां एन्जॉय करने के लिए है. ट्यूलिप गार्डन, शालीमार बाग, परी महल और चश्मे शाही यहां के मेन अट्रेक्शन हैं.

Advertisement
नैनीताल


उत्तराखंड के नैनीताल जिले में मौजूद जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत का सबसे विशाल राष्ट्रीय उद्यान है. बच्चों को यहां बहुत ही ज्यादा मजा आएगा क्योंकि यहां खूबसूरत वन्यजीवों के साथ ही सुंदर पेड़-पौधों की बहुत सारी प्रजातियां भी देखने को मिलती हैं. अपने परिवार के साथ आप यहां एडवेंचर जंगल सफारी में जा सकते हैं. जिम कॉर्बेट में आपके बच्चों को कई एडवेंचर एक्टिविटीज में शामिल होने का चांस मिलेगा. इसके साथ ही नैनीताल की प्राकृतिक सुंदरता भी देखने लायक है. गर्जिया देवी मंदिर, सीताबनी वन्यजीव अभ्यारण्य, कॉर्बेट फॉल्स यहां के प्रमुख आकर्षण हैं.

 

Advertisement
अंडमान और निकोबार


परिवार के साथ घूमने जाने के लिए अंडमान और निकोबार एक बेहतरीन पर्यटन स्थल है. यहां के सदाबहार वन और खूबसूरत रेतीले समुद्र तट हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. सेल्यूलर जेल भी यहीं है जिसे इतिहास में कालापानी की सजा के लिए जाना जाता है. बच्चे यहां भारत के इतिहास के बारे में भी जान सकेंगे.  रॉस आइलैंड और हैवलॉक आइलैंड भी यहां देखने योग्य जगहें हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament BREAKING: BJP सांसदों पर हुए हमले में Rahul Gandhi के खिलाफ होगी FIR | Pratap Sarangi
Topics mentioned in this article