इन 9 एक्ट्रेसेस को स्लीक बन विद गजरा है पसंद, शादियों के लिए है परफेक्ट

ये बॉलीवुड की वे एक्ट्रेस हैं जो अपने स्लीक बन विद गजरा लुक्स से किसी भी आउटफिट को कई गुना ज्यादा खूबसूरत बना सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इन एक्ट्रेसेस के स्लीक बन विद गजरा लु्क्स हैं सबसे बेहतर
नई दिल्ली:

Celebrity Sleek Bun with Gajra:  एथनिक के साथ वैसे तो बाल खुले भी हों तो खूब फबते हैं लेकिन जब जूड़ा बनाया हो और ऊपर से उसमें गजरा लगाया हो तो क्या ही बात लगती है. नामुमकिन है कि किसी की नजर आप पर आकर ना रुके. बॉलीवुड की इन ब्यूटी क्वींस को भी सिर्फ बड़े पर्दे ही नहीं बल्कि असल ज़िन्दगी में भी बालों का जूड़ा बनाकर उसपर गजरा लगाने का बेहद शौक है. इन एक्ट्रेसेस के स्लीक बन विद गजरा लुक्स (Celebrity Sleek Bun with Gajra) से आप इंस्पिरेशन भी ले सकती हैं. ये हेयरस्टाइल शादी में जाने के लिए बेस्ट है और मजे की बात ये है कि इसमें मेहनत भी कम लगती है. देर किस बात की, आइए इन लुक्स को थोड़ा और करीब से देखते हैं.

अदिति राव हैदरी(Aditi Rao Hydari)

अदिति ने अपने बन को कई तरह के फूलों से सजाया है. इसमें मोगरे के साथ गुलाब की पंखुड़ियां भी नजर आ रही हैं.

आलिया भट्ट (Alia Bhat)

आलिया भट्ट ने आसमानी रंग की साड़ी के साथ लो बन बनाकर उसमें मोगरे का गजरा लगाया हुआ है.

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)

धक-धक गर्ल माधुरी इस लिस्ट में ना हों ऐसा कैसे सकता है. माधुरी हमेशा की ही तरह इस स्लीक बन में गजरा लगाए दिल जीत रही हैं.

Advertisement
करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) 

करिश्मा ने बेहद संजीदगी से गजरे के साथ इस लो बन को स्टाइल किया है.   

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) 

कंगना का ये बड़ा सा जूड़ा उन्हें बेहद क्लासी लुक दे रहा है. कंगना ने अपने जूड़े पर मोगरे का गजरा लगाया हुआ है.

Advertisement

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)

बिल्कुल ट्रेडिशनल लुक में ये गजरा लगा जूड़ा श्रद्धा के लुक में चार चांद लगा रहा है.

Advertisement
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) 

सोनम कपूर अपनी बहन रिया कपूर की शादी के फंक्शंस के दौरान गजरा लगाए स्लीक बन में नजर आईं थीं.

तारा सुतारिया (Tara Sutaria) 

तारा ने बहुत ही एलिगेंट तरीके से ये स्लीक बन गजरे के साथ बनाया है. शिम्मरी मेकअप पूरे लुक को कोंप्लिमेंट कर रहा है.

Advertisement

कृति सेनन (Kriti Sanon) 

कृति अपने बालों में अलग-अलग तरह के फूल लगाना पसंद करती हैं. इस फोटो में उन्होंने अपने बन में गुलाब लगाए हुए हैं. .

Featured Video Of The Day
PM Modi Japan Visit: भारत क्यों कहता है यार हो तो जापान जैसा | Trump Tariff | X Ray Report
Topics mentioned in this article