उदयपुर के जिस पैलेस में होने वाली है परिणीति और राघव की शादी, जान लीजिए कितना खास है ये पैलेस

Parineeti Chopra Weds Raghav Chadda: 24 सितंबर 2023 को एक और फेमस जोड़ी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इस स्पेशल वेडिंग का वेन्यू भी उतना ही स्पेशल है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Taj Lake Palace: इस खास जगह होने वाली हैं परिणीति और राघव की शादी.

Parineeti and Raghav Wedding venue: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा (Raghav Chadda) की शादी को लेकर सभी बहुत उत्सुक हैं. क्योंकि दोनों पंंजाबी बैकग्राउंड से हैं, इसलिए ये पूरी शादी पंजाबी (Punjabi) रीति-रिवाज से ही हो रही है. शादी से जुड़ी रस्मों की शुरुआत बीते बुधवार को दिल्ली में अरदास समारोह (Ardas Ceremony) के साथ हुई. दोनों की शादी उदयपुर, राजस्थान से होनी है. इस रॉयल वेडिंग के लिए उदयपुर के ताज लेक पैलेस (Taj Lake Palace) को दुल्हन की तरह सजाया गया है. आइए जानते हैं कि क्या खास है इस महल में. 

शादी से दो दिन पहले उदयपुर पहुंचे परिणीति-राघव

24 सितंबर को होने वाली ग्रैंड वेडिंग से ठीक दो दिन पहले से महमानों का उदयपुर (Udaipur) में आगमन शुरू हो गया. बल्कि 22 सितंबर की सुबह ही परिणीति और राघव भी वेडिंग डेस्टिनेशन पर पहुंच गए. उनके साथ उनके परिवार के सदस्य भी नजर आएं. साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) भी अपने पति संग उदयपुर पहुंचीं. वहीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी बेटी से साथ उदयपुर आने के लिए रवाना हो गई. 

बहुत खास है ताज लेक पैलेस होटल

जिस ताज लेक पैलेस होटल में दोनों एक-दूसरे संग विवाह की डोर से बंधने जा रहे हैं वह अपने आप बहुत स्पेशल जगह है. ये एक असल का पैलेस है जिसे ताज ग्रुप ऑफ होटल्स (Taj Group of Hotels) मैनेज करती है. इस खूबसूरत महल को "जल महल" (Jal Mahal) के नाम से भी जाना जाता है. इसकी अनुपम सुंदरता को देखने के लिए देश-विदेश के कोने-कोने से लोग आते हैं. ये एक 5 स्टार होटल है जो झील के बीचों-बीच स्थित है.

Advertisement

जल महल का इतिहास से कनेक्शन

ताज का होटल बनने से पहले ये उदयपुर का फेमस जल महल था. इस महल को महाराजा जगत सिंह द्वितीय ने 1746 में बनवाया था. अरावली रेंज (Aravalli Range) की पहाड़ियों और हरे-भरे जंगल से चारों तरफ से घिरा ये महल पिछोरा झील के ठीक बीच में है. 

Advertisement

इस रॉयल पैलेस में है सब कुछ 

ताज लेक पैलेस में वर्ल्ड क्लास सुविधाएं हैं. ये 5 स्टार होटल ताज ग्रुप के तमाम होटलों में शीर्ष पर आता है. शादी में शामिल होने वाले खास मेहमानों के लिए इस पैलेस में कुल 65 कमरें और 18 ग्रैंड स्वीट्स हैं. साथ ही इसमें महाराजा और रॉयल सुइट भी हैं. होटल को मार्बल और ठीकरी आर्ट के साथ हाथ से की गई नक्काशी से सजाया गया है. कमरे के अंदर झरोखे जैसी खिड़कियां, सेलिब्रिटी और गेस्ट का मेवाड़ी अंदाज में वेलकम इसकी खासियत है. इस महल को परिणीति और राघव की  शादी के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है.

Advertisement

फिल्मों से पुराना कनेक्शन

इस पैलेस का बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों से पुराना कनेक्शन रहा है. जेम्स बॉन्ड की ऑक्टोपसी  की शूटिंग हो चुकी है. साथ ही राम लीला, ये जवानी है दीवानी, धड़क जैसी कई बड़ी-छोटी बॉलीवुड फिल्मों की शुटिंग भी इसमें हो चुकी हैं.

Advertisement

कितना है एक दिन का किराया

इस होटल का एक दिन का किराया लगभग 37,500 हजार रूपये से शुरू होकर 4,00,000 लाख रूपये तक जाता है. रूम के हिसाब से इस पैलेस का एक दिन का किराया लगभग इतना है.

लग्जरी रूम - 37,500 से 49,500 तक
पैलेस रूम - 52,500 से 54,500 तक
हिस्टौरिकल रूम - 64,000 हजार
रॉयल सुइट रूम - 1,07,600 लाख
ग्रैंड रॉयल सुइट - 1,88,400 लाख
ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट - 4,00,000 लाख                               (प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)

Featured Video Of The Day
Delhi के Sadar Bazar में Drugs के काले कारोबार का पर्दाफाश, काम आई पुलिस की ये रणनीति | Delhi News
Topics mentioned in this article