Makeup Tips: फाउंडेशन लगाते समय इन 4 बातों का रखें खास ख्याल, वरना बिगड़ जाएगा पूरा लुक

सही तरीके से फाउंडेशन लगाने पर दाग-धब्बे छुप जाएंगे और आपको क्लीन लुक मिलेगा. इसके अलावा अगर आप सही क्वांटिटी में फाउंडेशन लगाते हैं और उसे अच्छी तरह अप्लाई करेंगे तो आपका पूरा लुक काफी नेचुरल लगेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Foundation Applying Mistakes : कैसे लगाएं फाउंडेशन.

Makeup Tips: अगर आपका मेकअप केकी लगता है या फाइन लाइन्स और पिंपल्स नहीं छुप पाते हैं तो हो सकता है कि आप सही तरीके से फाउंडेशन अप्लाई नहीं कर रही हैं. फाउंडेशन पूरे लुक और मेकअप का बेस होता है, इस स्टेप को अच्छी तरह से करने पर आपका पूरा मेकअप नेचुरल और फ्लॉलेस लगेगा. सही तरीके से फाउंडेशन लगाने पर दाग-धब्बे छुप जाएंगे और आपको क्लीन लुक मिलेगा. इसके अलावा अगर आप सही क्वांटिटी में फाउंडेशन लगाते हैं और उसे अच्छी तरह अप्लाई करेंगे तो आपका पूरा लुक काफी नेचुरल लगेगा.

अपने बच्चों को स्मार्ट बनाना चाहते हैं तो सिखाएं ये 5 आदतें, बढ़ेगा सेल्फ कॉन्फिडेंस बनेगा इंटेलिजेंट

प्राइमर लगाना न भूलें

चेहरे पर फाउंडेशन अच्छी तरह अप्लाई करने के लिए पहले प्राइमर लगाना बेहद जरूरी है. इससे न सिर्फ मेकअप लंबे समय तक टिकता है बल्कि पोर्स छिपाने में भी मदद मिलती है. प्राइमर लगाने के तुरंत बाद फाउंडेशन नहीं लगाना चाहिए. फाउंडेशन से पहले प्राइमर का इस्तेमाल करना मेकअप बेस तैयार करने के लिए जरूरी है.

ब्लेंड करने का सही तरीका

आपका मेकअप लुक बहुत हद तक इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप फाउंडेशन कैसे ब्लेंड करती हैं. फाउंडेशन को कभी भी घिस कर फैलाने की कोशिश न करें. ब्लेंडर की मदद से थपथपा कर फाउंडेशन को मिलाना चाहिए. साथ ही चेहरे पर फाउंडेशन लगाने के तुरंत बाद ब्लेंड न करें. थोड़ी देर छोड़ने के बाद ब्लेंड करना बेहतर होता है.

फाउंडेशन के बाद कंसीलर

अगर आप भी फाउंडेशन से पहले कंसीलर लगाती हैं तो ये आदत तुरंत बदलें. अगर आप मेकअप लुक में नेचुरल फिनिश चाहती हैं तो फाउंडेशन के बाद ही कंसीलर का इस्तेमाल करें. फाउंडेशन लगाने के बाद दाग-धब्बे वाले हिस्से पर कंसीलर लगाएं, इससे फाउंडेशन के साथ कंसीलर ब्लेंड नहीं होता है

सही क्वांटिटी अप्लाई करें

सही क्वांटिटी में फाउंडेशन अप्लाई करना बेहद जरूरी है क्योंकि इससे आपका लुक बन भी सकता है और बिगड़ भी सकता है. ज्यादा मात्रा में फाउंडेश लगाने से मेकअप केकी लगता है और नेचुरल फिनिश नहीं आ पाता है. वहीं कम फाउंडेशन का इस्तेमाल करने से पूरा कवरेज नहीं मिलता है और मेकअप डल लगता है.

Monsoon Diet: न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया मॉनसून में कैसा होना चाहिए खानपान 
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर फिर पहुंची पुलिस की टीम | Saif Ali Khan Discharge | News Headquarter
Topics mentioned in this article