महिलाओं को हर महीने पीरियड्स के दर्द का सामना करना पड़ता है, कुछ महिलाओं के लिए ये प्रोसेस नॉर्मल है, लेकिन कुछ महिलाओं में ये दौर काफी मुश्किल होता है. पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द से काफी परेशानी होती है और आखिरकार दवा लेनी पड़ती है. ये सब तो आप लोग जानते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि महिलाओं के अलावा पुरुषों में भी पीरियड्स आ सकते हैं? आपको भले ही इस बात पर यकीन न हो, लेकिन ये सच है. आज हम आपको बताएंगे कि डॉक्टर इसे लेकर क्या कहते हैं.
कैसे होते हैं मेल पीरियड्स?
पुरुषों में महिलाओं की तरह पीरियड्स होते हैं, ये सच है. इसे मेल मेंस्ट्रुएशन कहा जाता है. वहीं साइंस की भाषा में इसे इरिटेबल मेल सिंड्रोम कहा जाता है. इसमें पुरुषों में वो तमाम लक्षण दिखते हैं, जो महिलाओं में पीरियड्स के दौरान नजर आते हैं. हालांकि महिलाओं की तरह पुरुषों में किसी भी तरह की ब्लीडिंग नहीं होती है. डॉक्टर्स का कहना है कि पुरुषों में मौजूद टेस्टेस्टोरॉन हार्मोन के चलते ऐसा होता है. कुछ पुरुषों में इसका स्तर कम और ज्यादा होता रहता है. इस दौरान उन्हें मूड स्विंग, थकान और डिप्रेशन जैसी समस्या होती है. मेडिकल की भाषा में इसे मेल पीरियड कहा जाता है. बताया जाता है कि दुनिया के करीब 26 प्रतिशत पुरुषों में ये समस्या होती है.
बारिश में भीगने से खुजली और घमौरियां हो जाती हैं ठीक? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर
कई पुरुषों को होता है दर्द
मेल मेंस्ट्रुएशन के दौरान कई पुरुष महिलाओं की तरह पेट में दर्द भी महसूस करते हैं. इसके अलावा उन्हें इस दौरान खाने की क्रेविंग भी होती है. महिलाओं की तरह पुरुषों में ये लक्षण चार से पांच दिन तक दिख सकते हैं. हालांकि ज्यादार पुरुषों को ये अजीब नहीं लगता है और उन्हें इस बात का पता नहीं चल पाता है कि उनके साथ क्या हो रहा है. महिलाओं की तरह हर महीने पुरुषों में ये लक्षण नहीं दिखते हैं, इसका पीरियड अलग-अलग हो सकता है. डॉक्टर्स का कहना है कि पुरुष अपने खानपान और लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव कर इससे निपट सकते हैं.
महिलाओं की तरह मेल मेनोपॉज
अब पीरियड्स की बात तो हमने कर ली, लेकिन पुरुषों में महिलाओं की तरह मेनोपॉज भी होता है. आईएमए के प्रेसिडेंट रह चुके डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि आजकल ये नया कल्चर आया है. एक जमाने में कहा जाता है कि मेल्स में मिड 40 ब्रूज होता है. जैसे महिलाओं में 45 साल की उम्र में मेनोपॉज होता है, वैसे ही पुरुषों में भी बहुत से हार्मोनल बदलाव देखने को मिलते हैं. उस समय उन्हें भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस पूरे पीरियड को मेल मेनोपॉज कहा जाता है. इसमें डिप्रेशन सबसे आम लक्षण है, साथ ही लोग इरिटेट होने लगते हैं.