अपनी बेटी की परवरिश के लिए ये खास तरीका अपना रही हैं Swara Bhasker, फ‍िर पति को दे दिया ये स्पेशल टास्क

Swara Bhasker ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि वे अपनी बेटी की परवरिश में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं और इसके लिए वे एक खास तरीका अपना रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Swara Bhasker इन दिनों फिल्मों की दुनिया से अलग अपनी प्यारी बेटी की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं.

Swara Bhasker Parenting tips: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. इन दिनों स्वरा फिल्मों की दुनिया से अलग अपनी प्यारी बेटी की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं. बता दें कि अदाकारा ने जनवरी 2023 में पॉलिटिशियन फहद अहमद (Fahad Ahmad) से शादी की थी, जिसके बाद कपल ने सितंबर 2023 में अपनी बेटी, राबिया रामा (Raabiyaa Rama) का स्वागत किया. गौरतलब है कि स्वरा भास्कर की इंटरफेथ शादी चर्चा का विषय रही है, ऐसे में हर किसी के मन में सवाल था कि एक्ट्रेस अपनी बेटी की परवरिश के लिए क्या तरीका अपनाएंगी. अब, अदाकारा ने इसे लेकर खुलकर बात की है.

इस तरह बेटी राबिया रामा की परवरिश कर रही हैं स्वरा भास्कर 

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान स्वरा भास्कर ने बताया है कि वे अपनी बेटी की परवरिश में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. इसी के चलते उन्होंने ऐसा तरीका अपनाया है जो उनकी बेटी राबिया को एक समावेशी और खुले विचारों वाले माहौल में बड़ा होने में मदद करेगा.

दरअसल, स्वरा भास्कर हाल ही में SCREEN के The Suvir Saran Show में नजर आईं. इस दौरान उन्होंने बताया, 'जब मैं छोटी थी, तो मैं खाना बड़ी मुश्किल से खाती थी. तब मेरे पापा ने इसका एक तोड़ निकाला. वे मुझे रामायण और महाभारत की कहानियां सुनाते थे और कहानी को अक्सर क्लाइमैक्स पर लाकर छोड़ देते थे. पूछने पर पापा कहते थे कि पहले खाना खा लो फिर तुम्हें कहानी का अंत बताऊंगा. ये बच्चों को संस्कृति से परिचित कराने का एक बहुत सुंदर और आसान तरीका था. मैं भी अपनी बच्ची के लिए ऐसा ही तरीका अपना रही हूं.'

Advertisement

पानी की टंकी में डाल दें ये एक खास चीज, पानी रहेगा साफ, नहीं पड़ेगी RO-Purifier की जरूरत

राबिया के बारे में बात करते हुए स्वरा भास्कर ने कहा, 'मैं किसी भी चीज में अविश्वास नहीं करती. जब हमारी बच्ची का जन्म हुआ तो मैंने फहद से कहा था कि हम इसे हर धर्म और संस्कृति से जुड़ी रीतियों के साथ बड़ा करेंगे, फिर चाहे वो हिंदू हो, मुस्लिम हो या सिख, ईसाई, जो भी उसे सुरक्षित रखे वो करेंगे और हम ऐसा कर भी रहे हैं.'

Advertisement

वहीं, एक्ट्रेस की इस बात से सहमति जताते हुए पति फहाद ने आगे कहा, 'ये राबिया को सुरक्षित रखने का उनका तरीका है. स्वरा चाहती हैं कि राबिया हर परंपरा की समृद्धि के साथ बड़ी हो, उसे सबका प्यार और आध्यात्मिक आशीर्वाद मिले.' 

Advertisement
बेटी के लिए स्वरा भास्कर ने पति को दिया है ये स्पेशल टास्क

इंटरव्यू के दौरान स्वरा भास्कर ने आगे बताया कि जब भी उनकी बेटी बीमार होती है या खांसती है, तो वे तुरंत पति फहाद से दुआ पढ़ने के लिए कहती हैं.' स्वरा भास्कर बताती हैं, 'इन रिचुअल्स में कुछ सुकून देने वाली बात है और उन्होंने अपनी बच्ची के लिए इस सुकून को चुना है.'

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Health Risks of Momos: मोमोज खाते हैं तो संभल जाइए ! अंदर कहीं कुत्ते का मांस तो नहीं? | NDTV India