नए साल में इस राशि में सूर्य कर रहे हैं गोचर, इन 5 राशि वालों को रहना होगा संभलकर !

Zodiac sign : नए साल की शुरआत में सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं जिसका असर 5 राशियों पर अच्छा और बुरा दोनों होने वाला है, ऐसे में थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है. तो चलिए जानते हैं उनके नाम.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Sun transit : सूर्य के गोचर से मिथुन राशि का वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं होगा.

Zodiac 2023 : सूर्य देव की अराधना हर कोई करता है. हिन्दू धर्म के मानने वाले दिन की शुरूआत सूर्य देव को अर्घ्य देकर ही करते हैं. इससे जीवन में सकारात्मकता आती है. सूर्य ऐसा ग्रह है जिसकी राशि में प्रवेश कर जाए उसकी किस्मत पलट जाती है. नए साल की शुरआत में सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं जिसका असर 5 राशियों पर अच्छा और बुरा दोनों होने वाला है, ऐसे में थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है. तो चलिए जानते हैं उनके नाम.

सूर्य गोचर का राशियों पर प्रभाव

वृषभ राशि- इस राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर अच्छा और बुरा दोनों होने वाला है. इससे माता-पिता की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. ऐसे में आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. वृषभ राशि के जातकों को अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. नहीं तो आर्थिक परेशानी हो सकती है.

मिथुन राशि- सूर्य का गोचर इस राशि के वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा साबित नहीं होगा. आपके बीच बहस हो सकती है. कार्यक्षेत्र में बहस करने से बचें. आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. अगर आप कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं. विशेषज्ञ की सलाह के बिना कोई नया काम ना शुरू करें. घर में सुख शांति बनाए रखें. 

सिंह राशि- सूर्य का गोचर उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. इस दौरान आपको आर्थिक रूप से सावधानी बरतनी चाहिए. क्योंकि किसी जल्दबाजी या लापरवाही के कारण पैसे का नुकसान झेल सकते हैं. किसी तरह के वाद-विवाद से बचें नहीं तो आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. क्रोध पर नियंत्रण रखने की जरूरत है.

तुला राशि- सूर्य के राशि परिवर्तन करने से पारिवारिक जीवन अस्त व्यस्त होगा. प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बैलेंस बनाकर चलें. नहीं तो आपको किसी तरह का नुकसान हो सकता है. तुला राशि वालों को घर से थोड़ा दूर जाना पड़ सकता है.

मकर राशि- सूर्य के गोचर से मकर राशि वालों को सतर्क रहने की जरूरत है. आपको अलोचनाओं का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप रोजगार ढ़ूंढ रहे हैं तो समय ठीक नहीं है आपके लिए. आप मनोरंजन की चीज पर ज्यादा खर्च नहीं करें तो बेहतर होगा.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
US Election 2024 LIVE Updates: 50 राज्य, 238 सीटें, Donald Trump-Kamala Harris कहां आगे-पीछे, देखें