इन 4 दिक्कतों से गुजर रहे लोगों को नहीं पीना चाहिए गन्ने का जूस, Sugarcane Juice सेहत के लिए हो सकता है नुकसानदायक

Sugarcane Juice Side Effects: गन्ने के जूस को यूं तो गर्मियों में खूब पिया जाता है, लेकिन कुछ स्थितियों में इसे पीने से खासा परहेज करना जरूरी है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Sugarcane Juice Disadvantages: जानिए किन्हें नहीं पीना चाहिए गन्ने का जूस. 
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गन्ने के जूस के कुछ नुकसान हो सकते हैं.
ज्यादा देर रखे रहने पर यह टॉक्सिक हो सकता है.
पेट दर्द में भी करना चाहिए परहेज.

Sugarcane Juice Disadvantages: इस चिलचिलाती गर्मी में आखिर कौन गन्ने के जूस से दूर रह सकता है. ठंडे-ठंडे रसभरे गन्ने के जूस का आनंद आखिर कौन नहीं उठाना चाहता. लेकिन, हर किसी की सेहत के लिए गन्ने का जूस (Sugarcane Juice) अच्छा ही हो ऐसा जरूरी नहीं है. कुछ लोगों के लिए गन्ने का जूस (Ganne ka juice)  परेशानी बढ़ाने वाला हो सकता है. हालांकि, गन्ने के जूस को गर्मियों से होने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए अच्छा कहा जाता है, फिर भी कुछ लोगों को इस जूस को पीने से परहेज करना चाहिए.

इन लोगों को नहीं पीना चाहिए गन्ने का जूस | These People Shouldn't Drink Sugarcane Juice 

वजन घटाते समय 

अगर आप उन लोगों में से हैं जो वजन कम (Weight Loss) करने की कोशिश में हैं तो आपको रोजाना गन्ने का जूस पीने से परहेज करना चाहिए. गन्ने के जूस में कैलोरी की अधिक मात्रा पायी जाती है, साथ ही इसमें नेचुरल शुगर की भी हाई मात्रा होती है.

नींद आने में दिक्कत 

जिन लोगों को नींद आने में दिक्कत होती है उन्हें गन्ने का जूस नहीं पीना चाहिए. गन्ने के जूस में पोलीकोसनोल पाया जाता है. इस कंपाउंड से सिर घूमने और नींद ना आने की दिक्कत हो सकती है. 

Advertisement

कैविटी 

दांतों में कैविटी (Cavities) होने पर मीठी चीजों के सेवन से खासा दूर रहा जाता है. गौरतलब है कि गन्ने के जूस में नेचुरल शुगर की अत्यधिक मात्रा होती है जिस चलते यह स्वाद में मीठा होता है. इस कारण जिन लोगों को दांतों में कैविटीज की दिक्कत है उन्हें गन्ने के जूस को पीने से बचना चाहिए.

Advertisement

पेट दर्द 

गन्ने के जूस को पेट दर्द और दस्त की दिक्कत में नहीं पीना चाहिए. खासकर इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि गन्ने का जूस ताजा-ताजा ही पिया जाए. जूस निकालने के 20 से 25 मिनट बाद ही गन्ने का जूस ओक्सिडाइज हो जाता है और पेट के लिए टॉक्सिक साबित होता है.  

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
Indian Army on India Pakistan Conflict: सेना की काउंटर अटैक की छूट | India Pak Ceasefire Updates
Topics mentioned in this article