सुधा मूर्ति ने बताया ऐसे बन सकते हैं आप परफेक्ट कपल, बस रोज करना होगा यह काम

Relationship Advice: शादी का रिश्ता किसी एक की जिम्मेदारी नहीं होता है. अगर आपके रिश्ते में कुछ अनबन है तो आप इन रिलेशनशिप टिप्स को फॉलो करें.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Relationship Advice: ऐसे बनाएं अपने रिश्ते को खास और मजबूत.

अंकित श्वेताभ: किसी भी धर्म में शादी के बंधन को सबसे ज्यादा पवित्र (Divine Wedding) रिश्ता माना जाता है. इसमें दो लोग अपनी जिंदगी एक दूसरे के नाम हमेशा के लिए कर देते हैं. हर सुख-दुख बांटने की कसमें खाते हैं. लेकिन टाइम के साथ ये बदल रहा है. अब शादी करने वाले कपल्स इंडिपेंडेंट रिलेशन (Couples in Independent Relation) चाहते हैं. वो अपनी जिंदगी में किसी दूसरे का दखल नहीं चाहते हैं. इसी वजह से आज के समय में तलाक रेट (Divorce Rate) सबसे ज्यादा बढ़ चुका है. लेकिन इस स्थिति को सुधारा जा सकता है. आइए आपको बताते हैं कि मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर और लेखक सुधा मूर्ति क्या रिलेशनशिप एडवाइस (Sudha Murthy's Relationship advice) देती हैं.

परफेक्ट कपल्स बनने के लिए फॉलो करें ये टिप्स | Follow these tips for a perfect relationship

सबसे अधिक जरूरी है प्यार

किसी भी रिश्ते के लिए सबसे जरूरी कड़ी प्यार होनी चाहिए. आजकल लोग पैसों को अधिक महत्तव दे रहे हैं. आजकल सबसे ज्यादा रिश्ते पैसा देख कर ही होते हैं. सुधा मूर्ति ने इसपर बात करते हुए बताया कि जिन शादियों का आधार पैसा होता है वो ज्यादा दिन नहीं टिकती हैं. दो लोगों के बीच प्यार का आधार प्रेम ही होना चाहिए. अगर इसमें दुसरे किसी भी चीज की जरूरत आएगी तो रिश्ता कमजोर होना शुरू हो जाएगा.

रिश्ते में सम्मान है जरूरी

वैसे तो बचपन से सिखाया जाता हैं कि दूसरों का सम्मान करना चाहिए. लेकिन शादी के बाद इस चीज को हर कोई भूल जाता है. सुधा मूर्ति के अनुसार शादी के बाद दोनों के बीच प्यार के साथ सम्मान होना भी बहुत जरूरी है. तभी शादी जैसा रिश्ता अच्छी तरह निभाया जा सकता है. अच्छे-बुरे हर समय में एक दूसरे से प्यार करने से और आपसी रिस्पेक्ट से ही आप एक परफेक्ट कपल बन सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament: 'मुझे अंदर जाने से रोक रहे थे': कैसे हुई धक्का-मुक्की Rahul Gandhi ने खुद बताया