अपने बच्चे की स्टडी टेबल पर रख दें ये पौधे, फिर पूरा ध्यान रहेगा पढ़ने में, ये हैं वह पॉजिटिव प्लांट्स

Good Luck Plants: आपके बच्चे का पूरा ध्यान पढ़ाई पर रहे तो ये पौधे उसकी स्टडी टेबल पर रख दें. फिर सारा फोकस्ड रहेगा पढ़ाई पर.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Plants for Study Table: अपने पढ़ने वाली टेबल पर रखें इन पौधों को बहुत सारे हैं फायदे.

Plants for Study Table: बाजार में कई प्रकार के इंडोर प्लांट्स मिलते हैं. इनसे घर की सजावट तो होती ही हैं, साथ ही मनी प्लांट जैसे कई प्लांट आपके लिए शुभ संकेत भी लाते हैं. आपके आस-पास ग्रीनरी होने से पॉजिटीविटी भी रहती है. घर का माहौल सही रहता है. अकसर हम इंडोर प्लांट्स को अपने गेस्टरूम में रखते हैं. लेकिन कुछ ऐसे खास पौधे भी हैं जिन्हें बच्चों के स्टडी टेबल पर आपको रखना चाहिए. इससे बच्चों की पढ़ाई और सफलता में बहुत मदद मिल सकती हैं. आइए जानते हैं कि वो कौन से ऐसे खास पौधे हैं.

इन पौधों को रखें अपने स्टडी टेबल पर

शतावरी का पौधा

हिमालयी क्षेत्रों में पाई जाने वाली शतावरी एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है. शतावरी को एस्पैरागस रेसमोसस भी कहते है. इसका छोटा पौधा आप बड़े आराम से अपने टेबल पर रख सकते है. ये दो फिट तक लंबा हो सकता हैं. इस पौधे से सांस और अनिद्रा जैसी समस्या दूर हो सकती है.

कॉर्डलाइन फ्रूटिकोसा

कॉर्डलाइन फ्रूटिकोसा को 'लकी प्लांट' भी कहा जाता है. गहरे लाल रंग के पत्ते वाला ये खास पौधा लगभग हर घर में होता है. वौसे तो इसे लोग अपने घर के बाहर लगाते हैं लेकिन इसे घर के अंदर, अपने स्टडी टेबल पर लगाना आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता है. ये आपके आस-पास की हवा को साफ करने का काम करते हैं. साथ ही इससे कई बीमारियां भी दूर रहती है.

बैम्बू प्लांट

छोटे और घर की सजावट में चार-चांद लगाने वाले बैम्बू प्लांट को स्टडी टेबल के कोने में रखना ज्यादा बेहतर है. इससे एक खास प्रकार की फेंग शुई एनर्जी निकलती है जो आपके लिए बहुत अच्छी है. इसे खास एयर प्यूरिफायर के रुप में भी जाना जाता है. आपके लिए इसे अपने घर में लगाना गुड लक भी ला सकता है.

पीस लिली प्लांट

पीस लिली प्लांट लिली परिवार का ही प्रकार है जो रंग में सफेद होता है. इसके रंग के कारण ही इसे पीस नाम दिया गया है. स्टडी टेबल पर इसे रखने से शांत वातावरण बनता हैं जिससे आपको पढ़ाई में मदद मिलती है. साथ ही ये एयर प्यूरिफायर का भी काम करते हैं.

                                                                                                                      (प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jodhpur News: Seema Haider के बाद अब Pakistani Meena बनी हिंदुस्तान की बहू | Latest News
Topics mentioned in this article