डायबिटीज में रामबाण औषधि का काम करता है घर में रखा यह मसाला, बस इस तरह खाना होगा रोज

Diabities home remedies : ढेर सारी दवाइयां खाने के बाद भी नहीं कंट्रोल हो रही है डायबिटीज तो घर के किचन में रखें इस मसाले का यूं करें इस्तेमाल. रोजाना इस मसाले के इस्तेमाल से कंट्रोल हो सकता है शुगर लेवल.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जान लीजिए आपको कैसे इसका इस्तेमाल करना है और डायबिटीज कंट्रोल के अलावा इसके क्या क्या फायदे होंगे.

Diabetes control : डायबिटीज एक ऐसा मर्ज है जो एक बार हो जाए तो आसानी से पीछा नहीं छोड़ता या छोड़ता ही नहीं है. हर रोज खाना खाते में या अपनी पसंदीदा चीज खाते में ये ध्यान रखना पड़ता है कि क्या खाएं और क्या न खाएं. बार बार शुगर लेवल चैक करने का झंझट भी रहता है. इस एक झंझट से आपको आपके घर में रखा मसाला ही बचा सकता है. क्या आप जानते हैं वो कौन सा मसाला है जो इतना मददगार है. ये मसाला है मेथी दाना. जो शुगर की अचूक औषधी भले ही न हो लेकिन शुगर लेवल कंट्रोल रखने में कारगर जरूर है. इसलिए जान लीजिए आपको कैसे इसका इस्तेमाल करना है और डायबिटीज कंट्रोल के अलावा इसके क्या क्या फायदे होंगे.

बच्चा पढ़ा हुआ अकसर भूल जाता है तो आज से करवाएं यह योगासन, बढ़ेगी एकाग्रता और फिर झट से देगा आंसर

Photo Credit: Pixabay

मेथीदाने  का  उपयोग  और  फायदे (Benefits OF Fenugreek)


ऐसे करें सेवन
रात में मेथी दाने को पानी में भिगाकर रख दीजिए. सुबह उठने के बाद सबसे पहले इसी पानी को पिएं और बची हुई मेथी चबा चबा कर खा लें.

Photo Credit: iStock

कैंसर से बचाव
मेथी में डिओसजेनिन नाम का एक तत्व पाया जाता है. ये आंतों में होने वाले कैंसर से शरीर की रक्षा करता है और उसका खतरा टालता है. 

Advertisement
तुलसी का पौधा भी हर बार सूखता और मुरझा जाता है? इन टिप्स को आजमाएं फिर देखिए पौधा रहेगा हरा भरा

किडनी की समस्या करता है दूर
सुबह सुबह खाली पेट मेथी दाने का पानी पीने वालों को किडनी से जुड़ी तकलीफों का खतरा भी कम होता है.

Advertisement

काबू में रहेगा वजन
जो लोग मेथी दाने के पानी का नियमित रूप से सेवन करते हैं उनका वजन भी आसानी से नहीं बढ़ता है. 

Advertisement

दिल की हिफाजत
मेथी दाने का पानी दिल की भी हिफाजत करता है. वो इस तरह की मेथी दाने से कोलेस्ट्रोल का लेवल बहुत कम होता है. जिससे दिल सेहतमंद रहता है.

Advertisement

कब्ज होगा दूर
जो लोग रोज कब्ज की परेशानी से जूझते हैं वो मेथी दाने के पानी से इस समस्या से निजात पा सकते हैं.

एसिडिटी होगी दूर
एसिडिटी से परेशान रहने वालों को मेथी दाने का पानी काफी राहत देने वाला होता है.

डायबिटीज पर काबू
जिन्हें डायबिटीज की समस्या होती है उन्हें भी रोज मेथी दाने का पानी पीना चाहिए. ऐसा करने से ग्लूकोज लेवल कम रहता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

''वह हमेशा मेरा पक्ष लेती रही हैं'' - अपनी मां तनुजा के बारे में काजोल

Featured Video Of The Day
International Headlines: Matt Gaetz नहीं अब Pam Bondi होंगी Donald Trump की Attorney General | NDTV