Sonal Chauhan का ये पिंक बिकिनी लुक किसी फैशन स्टेटमेंट से कम नहीं, आप भी देखेंगे तो नजर नहीं हटा पाएंगे 

Sonal Chauhan के पिंक कलेक्शन में एक और लुक शामिल हो गया है. इस बार वे ब्राइट पिंक बिकिनी में नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सोनल चौहान की ये pink bikini बेहद स्टाइलिश है.

Sonal Chauhan Looks : सोनल चौहान भी उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो जितनी स्टाइलिश रील लाइफ में लगती हैं उतनी ही स्टाइलिश रियल लाइफ में भी हैं. सोनल (Sonal Chauhan) की हालिया तस्वीरें भी यही कहती हैं. सोनल अपनी पूल की तस्वीरों में पिंक बिकिनी (Pink bikini) में नजर आ रही हैं. ये ब्राइट पिंक हाल्टर बिकिनी सोनल पर खूब जंच रही है. गीले बालों को पीछे करती हुई सोनल किसी  दीवा से कम नहीं लग रहीं. वे कुछ समय पहले भी तरह-तरह की बिकिनी पहने नजर आईं थीं जिनमें टाई-डाई और ब्लैक बिकिनी बेहद सुंदर थी. 

ऐसा लगता है कि सोनल पिंक कलर बेहद पसंद करती हैं क्योंकि उनके इंस्टाग्राम पर पिंक कलर अक्सर दिखाई पड़ता हैं. सोनल (Sonal Chauhan) की ये बेबी पिंक स्ट्रैपी ड्रेस आजकल काफी ट्रेंड में है. इस साटिन ड्रेस को सोनल ने खुले बालों के साथ स्टाइल किया है और हल्का पिंक मेकअप भी किया हुआ है. 

पिंक कलर सोनल के साड़ी कलेक्शन का भी हिस्सा है. इस पिंक एंम्बलिश्ड साड़ी के साथ सोनल (Sonal Chauhan) ने चोकर नेकलेस और मैचिंग झुमके पहने हैं. सीधे स्ट्रेट बालों में उनका ये पूरा लुक संजीदा दिख रहा है. 

Advertisement

सोनल कैजुअल आउटफिट को भी खास बना सकती हैं. ये उनकी कलर चॉइस है जिससे ये आउटफिट स्टैंडआउट कर रहा है. इस पिंक टॉप के साथ सोनल ने पिंक पैंट पहनी है जिसपर उन्होंने स्टेटमेंट बेल्ट भी लगाई हुई है. इस टॉप पर बटनों की डिटेलिंग है इसलिए इसपर उन्होंने बेल्ट के अलावा कोई एक्सेसरी कैरी नहीं की. 

Advertisement

सोनल (Sonal Chauhan) इस पिंक टीशर्ट और शॉर्टस में क्यूट दिख रही हैं. उनके इस मॉर्निंग लुक में भी पिंक छाया हुआ है. इस पिंक टीशर्ट और शॉर्ट्स में केले का प्रिंट है जिसे पहने सोनल की खुशी इस फोटो से साफ झलक रही है. बिना मेकअप भी सोनल की खूबसूरती जरा भी कम नहीं हुई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Muslim Country कुवैत कैसे इतना अमीर बन गया?
Topics mentioned in this article