Homemade Radish Face Pack: गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में त्वचा का ख्याल रखना बेहद जरूरी हो जाता है. कई बार त्वचा काफी रूखी और बेजान हो जाती है. वहीं गर्मी में तेज धूप चेहरे की रंगत उड़ा सकती है. इससे राहत पाने के लिए कई बार लोग कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने लगते हैं, जो हमेशा आपकी त्वचा पर काम करें ये जरूरी नहीं है. कई बार इन कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का त्वचा पर काफी बुरा प्रभाव भी पड़ता है, तो इन सबसे बचने के लिए आप चाहें तो इन घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं.
आज हम आपको त्वचा का ख्याल रखने वाले एक ऐसे ही फेसपैके के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ना सिर्फ आपकी त्वचा से गायब हुए निखार को वापस लाता है, बल्कि धूप की सख्त किरणों से भी त्वचा को सुरक्षित रखता है. मूली का ज्यादातर लोग सब्जी के बजाय सलाद के रूप में इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके पेस्ट से होने वाले लाभ के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. आइए जानते हैं मूली से त्वचा को होने वाले फायदें और मूली से फेसपैक बनाने का तरीका.
त्वचा पर मूली के फायदे
- ब्लैकहेड्स को करती है दूर.
- त्वचा को हाइड्रेट रखने में करती है मदद.
- डिटॉक्सीफाई करने में करती है मदद.
- त्वचा संबंधी रोगों को करती है दूर.
- मुंहासे से दिलाती है छुटकारा.
- त्वचा में लाती है निखार.
- बालों को झड़ने से रोकती है.
- डेंड्रफ दूर करने में है कारगर.
मूली फेस पैक की सामग्री
- एक बड़ी मूली.
- एक चम्मच नींबू का रस.
- ऑलिव ऑयल.
- एक कटोरी.
फेसपैक बनाने का तरीका
- इसके लिए सबसे पहले मूली का एक बड़ा टुकड़ा ले लें.
- मूली को छीलकर उसे अच्छी तरह पीसकर पेस्ट बना लें.
- अब इस पेस्ट में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाएं.
- इसके बाद 4 से 5 बूंद जैतून का तेल डालकर अच्छी तरह से मिला लें. मूली का फेसपैक तैयार है.
- इस फेसपैक को कुछ देर के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें.
- 5 से 10 मिनट बाद इसे साफ पानी से धोलें.
- इस फेसपैक का इस्तेमाल आप हफ्ते में करीब दो से तीन बार कर सकते हैं.
- ख्याल रखें कि अगर ये आपके फेस को सूट ना करें, तो बिल्कुल भी इसे यूज ना करें.
- यह फेसपैक आपके चेहरे पर एक प्राकृतिक क्लींजर की तरह काम करता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Healthy Liver: क्या है लिवर और इसमें परेशानी के लक्षण, Family History वाले लोग रखें इन बातों का ध्यान