Holi Fashion Tips: इस होली B-Town हीरोइनों की तरह दिखना है बेहद स्टाइलिश, बस रिक्रिएट करें इनका वाइट ड्रेस लुक

Bollywood fashion : आज इस खबर में हम आपको दिखाने जा रहे हैं कुछ बेहद खूबसूरत होली सेलिब्रिटी लुक जो सिंपल होने के बावजूद बेहद स्टाइलिश और एलिगेंट हैं. तो फिर देर कैसे इस होली आप ही अपनी फेवरेट एक्ट्रेस की तरह दिखे खूबसूरत और रिक्रिएट करें उनका यह लुक.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
हम आपको बताते हैं 6 सेलिब्रिटी स्टाइल जिसे आप इस बार ट्राई कर सकते हैं.

Holi 2023 Looks:  रंगो के त्योहार होली पर सफेद क्रांति स्टाइलिश कपड़े बेहद खूबसूरत लगते हैं. क्योंकि यही वह कलर है जिसमें हर रंग खूबसूरती से चढ़ता है. ऐसे में अगर आप भी होली की लुक को लेकर कंफ्यूज हो रही हैं और समझ नहीं पा रही हैं कि बिल्कुल किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह होली पर खूबसूरत कैसे देखना है तो यह खबर आपके लिए है. आज इस खबर में हम आपको दिखाने जा रहे हैं कुछ बेहद खूबसूरत होली सेलिब्रिटी लुक  जो सिंपल होने के बावजूद बेहद स्टाइलिश और एलिगेंट हैं.  तो फिर देर कैसे इस होली आप ही अपनी फेवरेट एक्ट्रेस की तरह दिखे खूबसूरत और रिक्रिएट करें उनका यह लुक.हम आपको बताते हैं 6 सेलिब्रिटी स्टाइल जिसे आप इस बार ट्राई कर सकते हैं.

बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी कि प्रियंका चोपड़ा के इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर आप इस तरीके का स्लीवलैस व्हाइट टॉप पहन सकती हैं. इसके साथ जींस और हाई पोनीटेल बनाकर अपने होली लुक को पूरा कर सकती हैं.

बॉलीवुड की मस्तानी यानी कि दीपिका पादुकोण का हर लुक खूब पसंद किया जाता है. ऐसे में उनके इस होली लुक से आप  इंस्पिरेशन ले सकती हैं. जिसमें उन्होंने व्हाइट कलर की स्लीवलैस लॉन्ग ड्रेस पहनी हुई है.

Advertisement

टेलीविजन एक्ट्रेस शिवांगी जोशी का यह होली लुक भी बहुत खूबसूरत लगेगा. जिसमें एक्ट्रेस ने बेहद ही सुंदर ट्रांसपेरेंट चूड़ीदार कुर्ता पहना हुआ है, जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं.

Advertisement

अगर आप एकदम सेलिब्रिटी स्टाइल की होली सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो जाह्नवी कपूर के इस लुक को रिक्रिएट कर सकते हैं, जिसमें उन्होंने व्हाइट मिरर वर्क किया हुआ लहंगा कैरी किया है.

Advertisement

अगर आप होली पर कूल और कंफर्टेबल लुक अपनाना चाहती हैं तो होली पर परिणीति चोपड़ा का यह सिंपल बट स्टाइलिश लुक ही रीक्रिएट कर सकती हैं. वाइट कलर की शार्ट कुर्ती और पटियाले के साथ परिणीति ने पिंक कलर का दुपट्टा कैरी किया हुआ है. इस लुक में आप बेहद खूबसूरत लगेंगी. 

Advertisement

होली के मौके पर सूट बहुत खूबसूरत लुक और ट्रेडिशनल लुक देता है. आप कृति सेनन के इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर व्हाइट कलर का लखनवी कुर्ता बांधनी चुन्नी के साथ कैरी कर सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Top News of the day: Maharashtra Rain | Kapil Sharma Security | PM Modi Meets Ministers