कमाल की है श्रद्धा कपूर की मल्टी-टोनल ड्रेस, समर के लिए सेट किया कलर ब्लॉकिंग ट्रेंड

श्रद्धा कपूर की तरह इस गर्मी में ऐसे करें कलर ब्लॉकिंग ट्रेंड सेट.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

बॉलीवुड हस्तियां हर मौसम में फैशन को टॉप पर बनाए रखती हैं. वहीं स्ट्रीट स्टाइल लुक के लिए सितारों ने हमेशा से ट्रेंड सेट किए हैं. स्मार्ट कलर ब्लॉकिंग एक परफेक्ट फैशन ट्रेंड है. वहीं बॉलीवुड भी इस ट्रेंड से अछूता नहीं है. हाल ही में, एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को शहर में देखा गया था. इस दौरान उन्होंने पिंक, येलो और रेड कलर का मल्टीकलर आउटफिट पहना था. उनकी फिटेड बॉडीकॉन ड्रेस मिडी स्टाइल में प्लंजिंग नेकलाइन के साथ थी. उनकी ड्रेस में लगी वाइड बेल्ट काफी यूनिक और स्टाइलिश थी. 

ब्राइट कलर हमेशा गर्मियों के लिए परफेक्ट होते हैं, जिससे यह साबित हो जाता है कि इस साल कलर ब्लॉकिंग हिट होगी. हाल ही में इस चलन में महारत हासिल करने वाली एक्ट्रेस सोनल चौहान थीं, जिन्होंने ब्राइट पिंक और डीप ब्लैक के साथ, एक बॉडीकॉन नंबर चुना था, जो उनके लिए पूरी तरह से फिट था. उनकी ड्रेस एक सुंदर स्ट्रैपलेस और ड्रामेटिक पिंक डिटेलिंग के साथ थी. यह डेट नाईट के लिए एक परफेक्ट ड्रेस है. 

आकर्षक लेवेंडर और लाइम कलर ब्लॉक पैंटसूट में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह शानदार ड्रेसिंग में रंगों का तड़का लगा रही हैं. एक्ट्रेस ने गर्मियों के लिए बॉस लेडी स्टाइल को बिल्कुल नए सिरे से डिफाइन किया है. उन्होंने लूज़ ब्लेज़र को पैंट और ब्रालेट के साथ जोड़ा था. ये ड्रेस उनपर काफी जच रही थी.

Featured Video Of The Day
Bihar Accident: नशे में धुत्त पिकअप चालक ने कुचले एक दर्जन से ज्यादा लोग, 5 की मौत |Damdaha