सर्दी में शावर स्टीमर में डाल दें यह एक गोली, बॉडी होगी रिलैक्स और मूड हो जाएगा एकदम चेंज

Shower aromatherapy : अगर रोजमर्रा के नहाने से कुछ अलग एक्सपीरिएंस करना है और अपनी बॉडी के साथ साथ दिमाग को रिलैक्स करना है तो आप शावर स्टीमर टेबलेट्स का यूज कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Shower steamers aromatherapy : शावर स्टीमर दरअसल खुशबूदार टेबलेट्स हैं जो शावर के एक्सपीरिएंस को रिलैक्सिंग बनाती है.

Shower Streamer Tablets : नहाना (Shower) भले ही हमारे रोजमर्रा का काम हो लेकिन नए जमाने में बाथिंग के एक्सपीरिएंस को शानदार बनाने के लिए तरह तरह के प्रोडक्ट बाजार में आ गए हैं. नहाने से केवल शरीर ही साफ नहीं होता, बल्कि इससे बॉडी को रिलैक्सेशन (Relaxation) भी मिलता है. इसीलिए बाजार में आजकल शॉवर स्टीमर (Shower Steamer) आ गए हैं जो आपके बाथिंग एक्सपीरिएंस (Bathing Experience) को काफी सकून भरा और शानदार बना देते हैं. चलिए आज शॉवर स्टीमर के बारे में जानते हैं.

एक्सपायर्ड दवाइयां फेंकने की बजाय इस तरह करें इस्तेमाल, बच जाएंगे हजारों रुपए, घर हो जाएगा साफ

बॉडी के साथ साथ दिमाग को शांत करती हैं शॉवर स्टीमर

 
शॉवर स्टीमर दरअसल खुशबूदार टेबलेट्स हैं जो शॉवर के एक्सपीरिएंस को रिलेक्सिंग बनाती हैं. इन गोलियों में एसेंशियल ऑयल के साथ साथ कई अन्य तरह के रिलेक्सिंग प्रोडक्ट मिले हैं जो शरीर के साथ साथ दिमाग को भी तरोताजा कर देते हैं. ये गोलियां शॉवर को स्पा जैसा शानदार माहौल देती हैं और इनको इस्तेमाल करने पर बॉडी के साथ साथ दिमाग को भी काफी आराम मिलता है. इन कॉन्पेक्ट टैबलेट को शॉवर के बगल में टेबल पर रखा जाता है और पानी के संपर्क में आते ही ये गोलियां काम करना शुरू कर देती हैं. इससे माहौल हल्का होता है, दिमाग को शांति मिलती है और एसेंशियल ऑयल की खुशबू तैर जाती है. इससे शरीर की थकान मिटती है, स्ट्रेस, एंजाइटी आदि की परेशानी में काफी आराम मिलता है. आजकल विदेशों में इन टेबलेट्स का काफी उपयोग हो रहा है. शॉवर स्टीमर टेबलेट से बॉडी जहां हाइड्रेट होती है वहीं थकान भी उतर जाती है. ये गोलियां बिलकुल स्पा का एक्सपीरिएंस देती हैं और इनसे लोगों को काफी फायदा मिल रहा है.

कैसे करें इस्तेमाल   


शॉवर स्टीमर को यूज करना बेहद आसान है. अपने बाथरूम में इन टेबलेट्स को शॉवर के बगल में किसी सेल्फ पर खोलकर रख दीजिए. अब शॉवर को चलाइए और बाथरूम की लाइट्स कम कर दीजिए. अब हाथ में थोड़ा सा पानी लेकर इन टेबलेट्स पर छिड़क दीजिए. थोड़ी देर में ये टेबलेट्स मॉइस्चर होनी शुरू हो जाएंगी और बाथरूम में एसेंशियल ऑयल की खुशबू तैरनी शुरू हो जाएगी. अब शॉवर कीजिए और इस खुशबू को महसूस करते हुए डीप ब्रीदिंग लेकर आप इनको एब्जॉर्ब कर सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
C. P. Radhakrishnan Profile: NDA ने क्यों चुना सीपी राधाकृष्णनन को Vice President Candidate?
Topics mentioned in this article