Shilpa Shetty के वर्कआउट से ज्यादा Viral होते हैं उनके Sports Wear, ये हैं लेटेस्ट आउटफिट्स

Shilpa Shetty के ये वर्कआउट लुक्स इतने स्टाइलिश हैं कि समझ नहीं आता योगा करते हुए शिल्पा को देखें या उनके स्पोर्ट्स वियर को.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Workout looks के मामले में शिल्पा ने सभी को पीछे छोड़ दिया है.

Shilpa Shetty Outfits: शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश अभिनेत्रियों में से एक हैं. वे ना केवल रेड कार्पेट पर बल्कि वर्कआउट करते वक्त अपने गार्डन में भी किसी मॉडल से कम नहीं लगतीं. शिल्पा जब वर्कआउट करती हैं तो उनके आउटफिट्स स्टैंडआउट करते हुए दिखाई पड़ते हैं. कलरफुल और ट्रैंडी डिजाइन वाले ये वर्कआउट स्पोर्ट्स वियर उनपर खूब जंचते हैं. जब वे इन एक्टिव वियर को पहने एक्सरसाइज या योगा करती हैं तो समझ नहीं आता कि शिल्पा (Shilpa Shetty) के मूव्स देखें या उनके आउटफिट्स. ब्लैक पर नियोन स्ट्राइप्स वाला ये एक्टिव वियर भी बेहद स्टाइलिश है. हाल्टर नेक की इस स्पोर्ट्स ब्रा पर उन्होंने बालों को ब्रेड्स में बांधा है.

भांगड़ा ऐरोबिक करतीं शिल्पा इस ब्राइट रेड प्रिंटेड स्पोर्ट्स वियर में पर्फेक्ट दिख रही हैं. शिल्पा (Shilpa Shetty) ने बालों को हाई पोनी में बांधा है और स्पोर्ट्स शूज के साथ इस लुक को पूरा किया है.

ये लैवेंडर आउटफिट शिल्पा (Shilpa Shetty) के वर्कआउट कलेक्शन के सबसे कम्फर्टेबल आउटफिट्स में से एक है. इसपर घुटनों से नीचे की तरफ लैवेंडर शेड में पैटर्न है, तो वहीं स्पोर्ट्स ब्रा पर शिल्पा ने लैवेंडर टैंक टॉप पहना है.

Advertisement

योगा करने के लिए शिल्पा (Shilpa Shetty) का ये आउटफिट एकदम बढ़िया है. इसमें उन्होंने ब्लैक स्पोर्ट्स लेगिंग को वाईट स्पोर्ट्स ब्रा के साथ पहना है. ये सिम्पल भी है और फैशनेबल भी.

Advertisement

लुक्स के मामले में ये टाई-डाई प्रिंट की लेगिंग और उसपर ऑरेंज कलर की स्पोर्ट्स ब्रा ने बाकी सब आउटफिट्स को पीछे छोड़ दिया है. जिम में हैवी वर्कआउट के लिए भी ये परफेक्ट चॉइस है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Japan Visit: भारत क्यों कहता है यार हो तो जापान जैसा | Trump Tariff | X Ray Report
Topics mentioned in this article