Celebrity Fashion: आपने फिल्मों में तो सेलेब्स को 2 अलग-अलग रंगों के जूते पहने देखा ही होगा, लेकिन क्या असल जिंदगी में किसी को इस तरह देखा है? अगर नहीं देखा तो अब देख लीजिए. हाल ही में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) एयरपोर्ट पर दोनों पैरों में 2 अलग तरह के जूते पहनें नजर आ रही हैं. अपनी बेटी समीशा के साथ शिल्पा ब्लैक आउटफिट पहनें दिखाई दीं लेकिन फिर भी सभी का ध्यान उनके मिसमैच्ड जूतों (Mismatched Shoes) पर ही था. एक पैर में शिल्पा ने कलरफुल येलो, ग्रीन और ऑरेंज शेड के शूज पहने हैं तो दूसरे में पर्पल और पिंक शेड के शूज को कैरी किया है.
शिल्पा इससे पहले भी 2 अलग रंग के स्नीकर्स (Mismatched Sneakers) पहने नजर आई थीं. लेकिन, शिल्पा पहली सेलेब नहीं हैं जो इस ट्रेंड को फॉलो करती दिखीं हैं बल्कि शिल्पा से पहले भी कई सेलेब्स ने इस मिसमैच्ड शूज के फैशन को आजमाकर देखा था.
एंकर, होस्ट और एक्टर मनीष पॉल (Maniesh Paul) अक्सर क्वर्की और लेटेस्ट डिजाइन के शूज पहने नजर आते हैं. ऐसे में मनीष इस मिसमैच्ड शूज के ट्रेंड को ना अपनाते ऐसा कैसे हो सकता है. मनीष कुछ समय पहले ही एक पैर में लाल और दूसरे में पीले रंग के स्नीकर्स पहने दिखे थे.
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी 2 अलग-अलग शूज को पहने स्पॉट किए गए थे. आर्यन ने एक पैर के लिए काले और दूसरे के लिए लाल जूते को चुना था. अपनी रेड हूडी और ब्लू जींस के साथ इन जूतों को पहनकर आर्यन ने खासा सुर्खियां बटोर ली थीं.
एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा एयरपोर्ट का रुख करते हुए वाइट शूज को पहने दिखे थे, लेकिन सिद्धार्थ के एक शूज पर जहां रेड मार्क था वहीं दूसरे पर ब्लैक मार्क दिख रहा था. इसे भी बेझिझक मिसमैच्ड शूज की गिनती में शामिल किया जा सकता है.