Dandiya Looks 2023: डांडिया नाइट में आपका ये लुक मचाएगा कमाल- धमाल, ये 5 चीजें शामिल कर लें, फिर सबकी नजर होगी सिर्फ आप पर

Outfit For Dandiya Night: नवरात्रि में डांडिया रासलीला और गरबा खूब होता है. ऐसे में डांडिया नाइट के लिए अगर आप अपने लुक को डिफरेंट दिखाना चाहते हैं, तो इन पांच चीजों को अपने लुक में जरूर शामिल करें.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Dandiya Night 2023: डांडिया नाइट में दिखना है सबसे खूबसूरत तो लुक्स में शामिल करें ये चीज.

Dandiya Night Look: शारदीय नवरात्रि के दौरान डांडिया नाइट (Dandiya Night) सबसे ज्यादा स्पेशल होती है. इस दौरान महिलाएं और पुरुष खूबसूरत सा परिधान पहनकर गरबा (Garba) और डांडिया करते नजर आते हैं और बेहद खूबसूरत लगते हैं. नवरात्रि में डांडिया और गरबा करने से माता रानी भी बहुत खुश होती है, इसलिए जगह-जगह गरबा और डांडिया नाइट का आयोजन किया जाता है. ऐसे में अगर आप इस बार गरबा या डांडिया नाइट पर बहुत स्पेशल दिखना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं पांच ऐसी टिप्स (Garba Looks Tips) जो आपके गरबा लुक को एन्हांस कर सकती है और इसे आपको अपने स्टाइल में जरूर शामिल करना चाहिए.

डांडिया नाइट के लिए परफेक्ट आउटफिट | Outfit For Dandiya Night

वैसे तो गरबा या डांडिया में महिलाएं साड़ी, सूट से लेकर कई तरह की आउटफिट्स पहनती हैं, लेकिन आप गुजराती या राजस्थानी पैटर्न के लहंगा चुनरी कैरी कर सकती हैं. इसके अलावा केडिया और धोती लुक भी डांडिया नाइट में बहुत स्टाइलिश और खूबसूरत लगता है.

Advertisement
Advertisement

ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी करें कैरी | Oxidised Jewellery For Garba

राजस्थानी और गुजराती ड्रेस पर सिल्वर कलर की ऑक्सिडाइज ज्वेलरी बहुत खूबसूरत लगती है. इसमें आप माथा पट्टी से लेकर हाथों में बड़े-बड़े कड़े, कमरबंद और मोटी पाजेब पहनें. आप चाहें तो नाक में एक बड़ी सी नथ भी पहन सकती हैं.

Advertisement
Advertisement

लेयर वाली माथा पट्टी या शीश पट्टी करें ट्राई 

इन दिनों माथे पर खूबसूरत सी माथा पट्टी और शीश पट्टी का चलन इन में है, ऐसे में आप गुजराती या राजस्थानी टच में तीन या चार लेयर वाली शीश पट्टी लगा सकते हैं. ये आपके पूरे सिर को कवर करती है बहुत खूबसूरत लुक देती हैं.

बालों को करें ऐसे स्टाइल 

गरबा या डांडिया करते समय पसीने से आपके बाल चिपचिपे हो सकते हैं, ऐसे में गरबा नाइट में हमेशा ऐसी हेयर स्टाइल बनाएं जिसमें आप कंफर्टेबल हो, आप chahen तो जूड़ा बना सकते हैं या फिर ट्रेडिशनल लुक देने के लिए साफा या पगड़ी भी बांध सकते हैं.

एंकल लेंथ लहंगे करें ट्राई 
अगर आप डांडिया और गरबा नाइट में कंफर्टेबल लहंगे पहनना चाहती हैं, तो लंबे लहंगे को छोड़कर एंकल लेंथ लहंगे या स्कर्ट ट्राई करें. डांडिया में यह बहुत खूबसूरत लगते हैं और इसमें आप डांस करने में काफी कंफर्टेबल भी होते हैं.

Featured Video Of The Day
'The Sabarmati Report' पर बोले PM Modi: 'झूठी धारणा नहीं टिकती' | Godhra Riots
Topics mentioned in this article