Shah Rukh Khan आए पठान लुक में एयरपोर्ट पर नजर, अंदाजा भी नहीं होगा इतने लाखों का है उनका ये बैग 

Shah Rukh Khan: महंगी चीजों के शौक रखने वाले बादशाह शाहरुख खान के इस महंगे बैग की कीमत का शायद आपको भी अंदाजा ना हो.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Shah Rukh Khan हाल ही में एयरपोर्ट से निकलते हुए नजर आए.

Airport Look: बॉलीवुड के किंग, बादशाह और अब पठान कहलाए जाने वाले शाहरुख खान हाल ही में एयरपोर्ट पर नजर आए. असल में शाहरुख (Shah Rukh Khan) की नई फिल्म 'पठान' जल्द ही बड़े पर्दे पर आने वाली है जिस चलते उनका पठानी लुक (Pathani Look) आजकल खूब वायरल हो रहा है. यह एक थ्रिलर फिल्म है जो यश राज फिल्म्स के बैनर में बन रही है. दर्शक शाहरुख को हमेशा से थ्रिलर फिल्मों में पसंद करते आए हैं इसलिए उनका पठानी लुक भी उन्हें बेहद पसंद आ रहा है और खासा चर्चा में है. 

शाहरुख को हाल ही में स्पेन से लौटते हुए एयरपोर्ट पर देखा गया जहां वे वाईट पैंट और टीशर्ट पहनें नजर आ रहे हैं. ऑल वाइट लुक सभी का कैरी करना, वो भी इतने फैशनेबल अंदाज में, कोई आसान काम नहीं है. शाहरुख यहां सिर पर कैप लगाए और बैग लिए दिख रहे हैं.  

फिल्म पठान के चलते आजकल शाहरुख (Shah Rukh Khan) के लंबे बाल और सिर पर अक्सर बंदाना लगाना ट्रेंड बन गया है. वहीं, अक्सर कुरता पहने वे बेहद स्टाइलिश भी दिखते हैं. शाहरुख ने अपने इस लंबे बालों वाले लुक को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, 'शाहरुख अगर रुक भी गया तो पठान को कैसे रोकोगे... एप्स और एब्स सब बना डालुंगा.' इस पोस्ट से शाहरुख की फिटनेस का भी बराबर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसके लिए उन्होंने जिम में कितना पसीना बहाया होगा. 

Advertisement


शाहरुख को कई लक्जरी वाली चीजें कैरी करने का शौक है. एयरपोर्ट पर जिस बैग के साथ शाहरुख नजर आए थे उसकी कीमत भी कुछ कम नहीं है. खबरों के मुताबिक शाहरुख के इस बैग की कीमत 3.7 लाक के करीब है. इस बैग के साथ शाहरुख पहले भी कई बार नजर आ चुके हैं. 
 

Advertisement

'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया के परफॉर्मेंस पर मुझे गर्व है' : रणबीर कपूर

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली की चुनावी गरमी में PM Modi का आपदा वाला Attack | Muqabla
Topics mentioned in this article