6 मूलांक बना सेलिब्रिटीज का फेवरेट, आलिया के बाद कियारा ने भी बेबी के जन्म के लिए चुना यह नंबर

Secret behind Mulank 6: कियारा आडवाणी समेत कई सेलिब्रिटीज ने हाल में अपने बच्चे के जन्म के लिए ऐसी तारीख को चुना जिससे बच्चे का मूलांक 6 रहे. आइए जानते हैं क्या खास होता है इस मूलांक के बच्चों में.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
kiara advani daughter 6 number numerology : कैसे होते हैं 6 मूलांक के बच्चे.

Secret behind Mulank 6: बॉलीवुड की एक और जोड़ी हाल में पेरेंट बने हैं. सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी (Kiara Advani ) ने 15 जुलाई है को नन्ही परी का स्वागत किया है. इसके पहले अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट और अथिया शेट्‌टी ने भी बच्चे के जन्म के लिए ऐसी तारीख को चुना जिससे बच्चे का मूलांक 6 (Child with Mulank 6) बनता हो. जिन बच्चों का जन्म किसी भी माह के 6, 15 और 24 तारीख को होता है उनका मूलांक 6 होता है. अलिया की बेटी राहा का जन्म 6 नवंबर को हुआ था जबकि अथिया ने 24 मार्च को अपनी बेटी का स्वागत किया था. आजकल अंक ज्योतिष को काफी फॉलो किया जाता है और आम लोग से लेकर सेलिब्रिटीज भी अपने निजी जीवन में अंकों के जादू को मानने लगे हैं. मेडिकल साइंस ने बच्चे के जन्म के लिए मनचाही तारीख चुनना संभव कर दिया और यही कारण है कि हाल में कई सेलिब्रिटीज बच्चे के जन्म के लिए ऐसी तारीख को चुना जिससे बच्चे का मूलांक 6 रहे. आइए जानते हैं क्यों है 6 मूलांक का इतना महत्व (Celebrities Ko Kyo Pasand Hi Mulank 6) और कैसे होते हैं इस मूलांक के बच्चे.
 

मूलांक 6 क्यों माना जाता है सबसे खास (Personality of a person with Mulank 6)

मूलांक 6 के बच्चे अपने पेरेंट के लिए बहुत लकी साबित होते हैं. ये अपने साथ ढेर सारी खुशियां लेकर आते है. इसके साथ ही इस मूलांक में जन्में लोग बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं. मूलांक 6 का स्वामी ग्रह शुक्र है और इस मूलांक के लोगों पर शुक्र का प्रभाव के कारण सर्वोत्तम गुण होते हैं. 

Advertisement

मूलांक 6 वालों के गुण (Qualities of Mulank 6)

शुक्र से संबंध के कारण मूलांक 6 वालों का संबंध सौंदर्य और प्रेम से जोड़ा जाता है. इस मूलांक के लोग काफी आकर्षक व्यक्तित्त्व वाले होते हैं. ऐसा भी माना जाता है कि इस मूलांक में जन्मे बच्चे अपने प्रियजनों की जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं और प्रेम जैसे गुणों से भरपूर होते हैं. अंक ज्योतिष के मूलांक 6 वाले लोग अपने काम को बखूबी और सफलता से करते हैं. ये लोग दूसरों की मदद करने वाले माने जाते हैं और किसी भी भलाई करने में कभी पीछे नहीं हटते हैं. 

Advertisement


कैसी होती हैं 6 मूलांक वाली लड़कियां 

  • जिन लड़कियों का मूलांक 6 होता है वे सुंदर, हृदय से कोमल और रिश्तों में ईमानदार होती हैं. शुक्र का प्रभाव से इनको सुंदर दिखना, अच्छा पहनना, सजना-संवरना पसंद होता है.
  • मूलांक 6 वाली लड़कियों को म्यूजिक, एक्टिंग, फैशन, डांस, डिजाइनिंग में गहरी रुचि होती है.
  • मूलांक 6 वाली लड़कियां जहां भी होती हैं, सुख, शांति और संतुलन बनाकर रखती हैं.
  • मूलांक 6 वालों का लगाव सुख, सौंदर्य, ऐश्वर्य की ओर होता है. इनको ट्रैवल और शानदार लाइफस्टाइल पसंद होती हैं.
  • ये लोग अपनी लव लाइफ में पार्टनर से ज्यादा उम्मीदें रखते हैं. अपने पार्टनर से बहुत प्रेम करते हैं.
  • मूलांक 6 वाले लोग होटल, टूरिज्म, ज्वेलरी, कॉस्मेटिक्स, फैशन, इंटीरियर डिजाइनिंग, परफॉर्मिंग आर्ट्स, काउंसलिंग, सोशल वर्क, इवेंट मैनेजमेंट, डिप्लोमेसी, ब्रांडिंग, रिलेशनशिप मैनेजमेंट आदि में अधिक सफल होते हैं.

Featured Video Of The Day
OPD में आया Heart Attack, धड़कनें हो गईं बंद, फिर हुआ कुछ ऐसा... | Madhya Pradesh News
Topics mentioned in this article