सर्दी में बच्चों को रात में नहलाकर रजाई में सुला देते हैं आप, यहां जानें ये कितना सही है और कितना गलत

Baby bath in winter at night: अगर आप भी अपने छोटे बच्चे को इतनी सर्दी में रात में नहलाकर सीधा रजाई में घुसा देते हैं तो रुकिए. बच्चे ठंड में नहलाने से पहले ध्यान में रखें ये बातें.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Baby Night Bathing Rules: अपने बच्चे को रात में नहलाने से पहले ध्यान में रखें ये बातें.

अंकित श्वेताभ: ठंड अपने चरम पर पहुंच चुका है. ऐसे में बड़े सर लेकर बच्चे, सभी को नहाने में मौत आती हैं. सभी लोग पानी वाले किसी भी काम को करने से बचते हैं. लेकिन कुछ लोग ऑफिस के चलते शाम में घर वापस आने पर नहाते हैं और अपने छोटे बच्चे को भी उसी समय नहलाते (Winter Night Bath for kids) हैं. गर्मी में तो ये ठीक है लेकिन ठंड का मौसम में ऐसा करना गलत है. ठंड में अगर बॉडी पर अधिक ठंडा पानी डाला गया तो इससे बॉडी को बहुत नुक्सान हो सकता है. बल्कि डॉक्टर सीधे सिर पर पानी डालने से मना करते हैं क्योंकि इससे ब्रेन हेमरेज होने का खतरा रहता है. वासे तो बच्चों को रात में नहलाना ज्यादा रिस्की हो सकता हैं. लेकिन फिर भी अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो आइए आपको बताते हैं कि आप अपने बच्चे को रात में नहलाते समय (Tips for night bath for kids) किन बातों का ध्यान रखें.

रात को अपने बच्चे को नहलाते समय ध्यान में रखें ये बातें | Keep these things in mind while bathing your baby at night

भूलकर भी ना यूज करें ठंडा पानी

ठंड के मौसम में दिन के समय में भी ठंडा पानी बर्दास्त के बाहर होता है. ऐसे में अगर आप अपने बच्चे को रात में ठंडे पानी से नहलाएंगे तो ये उनकी नाजूक स्किन के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता हैं. ऐसा करने से उनकी त्वचा लाल हो सकती हैं और इंफेक्शन होने का भी डर रहता है. अपने बच्चे को हमेशा हल्के गुनगुने पानी से नहलाएं. 

सीधे रजाई में लेकर ना जाएं

अगर आपकी भी आदत हैं अपने बच्चे को रात में नहलाकर उसे सिधे रजाई में लेकर घूस जाने की तो इसे आज और अभी से छोड़ दें. ऐसा करने से उसके बॉडी का तापमान अचानक से बदलता हैं जिससे वायरल बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही इससे बच्चे को सांस से जुड़ी समस्या हो सकती हैं.

Advertisement
सीधे पानी में ना डालें

कई लोग अपने बच्चे को नहलाने के लिए सीधे बाथ टब में डाल देते हैं. ऐसा करना बंद कर दें. छोटे बच्चों को नहलाने के लिए पहले उनकी बॉडी को टावल भीगोकर अच्छी तरह से पोछें. फिर उन्हें हल्के गर्म पानी से वाइप करें. बड़ों की तरह उन्हें मग से या तेज शावर से नहलाने से बचे.

Advertisement
नहलाने के बाद दें कुछ टाइम

बच्चे को नहलाने के तुरंत बाद कई लोग उसे ठंड ना लगे सोचकर जल्दी से कपड़े पहना देते हैं. ऐसा करना गलत हैं. अगर आप अपने बच्चे को ठंड में रात में नहला रहे हैं तो एक साफ और सॉफ्ट तौलिया तैयार रखें. बच्चे को नहलाने के तुरंत बाद इस तौलिया से ढक सकते हैं.

Advertisement
बॉडी को करें मॉइस्चराइज

बच्चे को ठंड में रात में नहलाने के तुरंत बाद उसके पूरे शरीर को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करें. ठंड के मौसम में रात के समय नहलाने से उनकी बॉडी ड्राई और सुस्ख हो सकती हैं. इसलिए बॉडी को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रखने के लिए तुरंत बाद मॉइस्चराइज करके ही कपड़े पहनाएं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Mumbai Goa Highway पर तेज धमाके के बाद Bus में लगी भीषण आग | BREAKING NEWS