Sanjeeda Shaikh के अंदाज हैं सबसे अलग, इन ग्लैमरस लुक्स में आजकल आ रही हैं नजर 

Sanjeeda Shaikh को आप इन स्टाइलिश आउटफिट्स में एक बार देखेंगे तो देखते ही रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Sanjeeda अपने इस नए अंदाज के लिए हर तरफ सुर्खियों में हैं.

Sanjeeda Shaikh Outfits: टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस संजीदा शेख अपनी अदाओं से किसी को भी दीवाना बना सकती हैं. कभी एथनिक तो कभी बेहद बोल्ड आउटफिट में नजर आने वाली संजीदा आजकल अपने लुक्स के लिए खासा सुर्खियों में हैं. इस वीडियो को संजीदा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसमें वे साड़ी में नजर आ रही हैं. संजीदा (Sanjeeda Shaikh) ने गोल्डन पीली साड़ी के साथ प्रिंटिड ब्लाउज पहना हुआ है. गले में चोकर नैकलेस, माथे पर मांग टीका और बिंदी लगाए संजीदा सचमुच अपने नाम की ही तरह बेहद संजीदा (Sanjeeda Shaikh) दिखाई पड़ रही हैं. उन्होंने अपनी लंबी चोटी में एक्सेसरीज भी लगाई हैं जिससे उनका ये लुक एकदम ट्रडीशनल लग रहा है. 

संजीदा ने हाल ही में इस पिंक बिकिनी में फोटो शेयर की थी. ये बिकिनी डीप नैकलाइन की है जिसका बॉटम हाई वैस्ट वाला है.  फ्रंट और शॉल्डर पर बांधने वाली इस बिकिनी पर संजीदा (Sanjeeda Shaikh) ने पिंक लिप्स रखे हैं और गालों पर ब्लश लगा कर नो मेकअप-मेकअप लुक कैरी किया है. 

Advertisement

Advertisement

ब्रालेट वाला संजीदा का ये टॉप भी बेहद स्टाइलिश है. इस टॉप की प्लंज नैकलाइन है और ये नेट का बना है. इस ब्लैक एंड वाइट फोटो में संजीदा की खूबसूरती से नजरें हटाना सचमुच मुश्किल है. 

Advertisement

Advertisement

संजीदा का ये ग्रीन जंपसूट बेसिक से बहुत अलग है. इसे पहनें वे इस फोटो में मुस्कुराती हुई बैठी हैं. उन्होंने (Sanjeeda Shaikh) इस साटिन जंपसूट पर बालों को खुला रखा है और किसी तरह की कोई एक्सेसरी कैरी नहीं की है. 

इस ग्रीन और ऑरेंज आउटफिट में संजीदा देसी गर्ल लग रही हैं. इस लहंगे और ब्लाउज पर उन्होंने बड़ी बिंदी, कमर पर कमरबंध और गले में ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी पहनी है.

Featured Video Of The Day
Trump 2.0 | Paris Agreement से America निकला, WHO को भी Donald Trump ने मार दी ठोकर | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article