Sanjeeda Shaikh Outfits: टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस संजीदा शेख अपनी अदाओं से किसी को भी दीवाना बना सकती हैं. कभी एथनिक तो कभी बेहद बोल्ड आउटफिट में नजर आने वाली संजीदा आजकल अपने लुक्स के लिए खासा सुर्खियों में हैं. इस वीडियो को संजीदा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसमें वे साड़ी में नजर आ रही हैं. संजीदा (Sanjeeda Shaikh) ने गोल्डन पीली साड़ी के साथ प्रिंटिड ब्लाउज पहना हुआ है. गले में चोकर नैकलेस, माथे पर मांग टीका और बिंदी लगाए संजीदा सचमुच अपने नाम की ही तरह बेहद संजीदा (Sanjeeda Shaikh) दिखाई पड़ रही हैं. उन्होंने अपनी लंबी चोटी में एक्सेसरीज भी लगाई हैं जिससे उनका ये लुक एकदम ट्रडीशनल लग रहा है.
संजीदा ने हाल ही में इस पिंक बिकिनी में फोटो शेयर की थी. ये बिकिनी डीप नैकलाइन की है जिसका बॉटम हाई वैस्ट वाला है. फ्रंट और शॉल्डर पर बांधने वाली इस बिकिनी पर संजीदा (Sanjeeda Shaikh) ने पिंक लिप्स रखे हैं और गालों पर ब्लश लगा कर नो मेकअप-मेकअप लुक कैरी किया है.
ब्रालेट वाला संजीदा का ये टॉप भी बेहद स्टाइलिश है. इस टॉप की प्लंज नैकलाइन है और ये नेट का बना है. इस ब्लैक एंड वाइट फोटो में संजीदा की खूबसूरती से नजरें हटाना सचमुच मुश्किल है.
संजीदा का ये ग्रीन जंपसूट बेसिक से बहुत अलग है. इसे पहनें वे इस फोटो में मुस्कुराती हुई बैठी हैं. उन्होंने (Sanjeeda Shaikh) इस साटिन जंपसूट पर बालों को खुला रखा है और किसी तरह की कोई एक्सेसरी कैरी नहीं की है.
इस ग्रीन और ऑरेंज आउटफिट में संजीदा देसी गर्ल लग रही हैं. इस लहंगे और ब्लाउज पर उन्होंने बड़ी बिंदी, कमर पर कमरबंध और गले में ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी पहनी है.