Samantha Ruth Prabhu का ब्लैक स्विमसूट में नजर आया ऐसा अंदाज, देखकर आप भी बना लेंगी इसे अपने कलेक्शन का हिस्सा

Samntha Ruth Prabhu जो पहन लें वही उनपर फबने लगता है. हाल ही में इस स्टाइलिश ब्लैक स्विमसूट में नजर आ रहीं समांथा सभी को Beach फैशन गोल्स दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Samantha in Black Swimsuit: इस ब्लैक स्विमसूट को पहने समांथा हाल ही में नजर आईं. 
Insta/dsamantharuthprabhuoffl

Celebrity Fashion: समांथा रूथ प्रभु उन एक्ट्रेस में से हैं जो जिस आउटफिट को पहन लें उसकी शोभा कई गुना बढ़ा देती हैं. अक्सर एथनिक आउटफिट्स या लंबे स्टाइलिश गाउन में नजर आने वाली समांथा इस बार ब्लैक स्विमसूट में नजर आ रही हैं. समांथा (Samantha Ruth Prabhu) का यह अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और गर्मियों में समुद्र किनारे आनंद लेने के लिए भी यह स्विमसूट (Swimsuit) परफेक्ट है. इस ब्लैक स्ट्रिंग स्विमसूट के साथ समांथा ने ब्लैक ट्राउजर पहना है और मेकअप को मिनिमल रखा है. समांथा के इस लुक से उनकी फैशन सेंस का अंदाजा भी बखूबी लगाया जा सकता है. 


इस फंकी लुक में भी समांथा कमाल की दिख रही हैं. समांथा ने इस कैजुअल स्विमसूट के साथ येलो और वाइट शियर शर्ट को कैरी किया है. बालों को खुला रखते हुए समांथा (Samantha) ने मिनिमल मेकअप किया है जिसमें उनकी आंखों के किनारों पर येलो आईशैडो साफ देखा जा सकता है. वहीं, होंठों के लिए समांथा ने पिंक न्यूड लिपस्टिक को चुना है. 

पानी के बीचोंबीच बैठी समांथा के इस लुक के क्या कहने. बिना मेकअप के इस कलरफूल बोहो पैटर्न की मोनोकिनी (Monokini) में समांथा की नेचुरल ब्यूटी की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. इस पूरे लुक में यह समांथा की मुस्कुराहट ही है जिसने चारचांद लगा दिए हैं. 

Advertisement


पहाड़ों के बीच झरने के किनारे इस आउटफिट में भी समांथा सुंदर नजर आ रही हैं. इस पिंक आउटफिट में समांथा के खुले बाल पूरे लुक को पूरा कर रहे हैं. शॉर्ट्स और टैंक टॉप पहने समांथा यह साफ बयां करती हैं कि सादगी भी कितनी खूबसूरत हो सकती है. 

Advertisement

स्विमसूट लुक्स को जरा किनारे किया जाए तो समांथा का ये लेटेस्ट लुक भी कुछ कम नहीं है. पिंक कलर की पैंट के साथ समांथा रेड टॉप पहने दिख रही हैं. इस क्रिस-क्रॉस वाले डीप नैक टॉप पर समांथा ने बालों को खुला रखकर लाइट मेकअप किया है.

Advertisement

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: वोट देने आए Chirag Paswan ने क्या कहा? | Bihar News | NDTV India
Topics mentioned in this article