शिशु के शरीर पर हैं लाल निशान तो हो सकते हैं ये सैल्मन पैच, एक्सपर्ट से जानते हैं कितने नुकसानदायक हैं ये

Salmon patches in now born baby : सैल्मन पैच की समस्या आजकल बच्चों में कॉमन है. चलिए एक्सपर्ट से जानते हैं कैसे करें इलाज.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
how to treat salmon patch in baby : शिशु के सैल्मन पैच क्यों होते हैं.

 Salmon patch seen in which disease : कुछ नवजात शिशुओं (newborn babies) की शरीर पर जन्म से ही लाल रंग के निशान रहते हैं. कभी कभी ये हमें आम लगता हैं, लेकिन कई बार यह सैल्न पैच (salan patch) की ओर भी इशारा हो सकता है.  इन्हें नजरअंदाज करना कई बार शिशु की ग्रोथ (growth) और उनकी शरीर को भी प्रभावित कर सकता है। यह पैचेज गुलाबी रंग के होते हैं, जिन्हें एंजल किस के नाम से भी जाना जाता है. यह शिशु के मुंह, गर्दन और नाक के आसपास के हिस्सों में पाए जाते हैं. 

एक्सपर्ट मुताबिक सैल्मन पैच एक प्रकार के गुलाबी या फिर लाल और बैंगनी रंग की ब्लड वेसल्स का एक ग्रुप है, जो आमतौर पर शिशु की गर्दन, सिर के पीछे, भौंहों के बीच, पलकों के ऊपर या फिर कई बार मुंह के आसपास की त्वचा पर दिखाई देते हैं. ज्यादातर मामलों में यह निशान दो साल के अंदर ठीक हो जाते है. अगर शिशु की शरीर पर यह निशान लंबे समय तक बने हुए हैं तो यह एक समस्या का संकेत भी हो सकता है. 

Photo Credit: iStock


सैल्मन पैच के लक्षण 

1. सैल्मन पैच होने पर शरीर में कई लक्षण देखने को मिल सकते हैं. शिशु के जन्म से लेकर एक महीने बाद तक यह पैचेज हो सकते हैं. 

2. सैल्मन पैच होने पर अपर लिप्स, माथे और गर्दन के पीछे के हिस्से में निशान देखने को मिल सकते हैं.

3. शिसु के रोते समय यह निशा हल्के लाल या फिर बैंगनी हो जाते हैं तो यह सैल्मन पैच हो सकता है. 

4.  अग शिशु की उंगली दबाने पर निशान का रंग बदलने लगता है तो भी यह सैल्मन पैच का संकेत हो सकता है. 

Advertisement


एक्सपर्ट के मुताबिक यह पैचेज 18 महीने के भीतर शरीर से खुद ही चले जाते हैं. अगर निशान लंबे समय बाद भी नहीं जा रहे हैं तो ऐसे में डॉक्टर्स द्वारा पलस्ड डाई लेजर थेरेपी का इस्तेमाल करके इन निशानों को हटाया जाता है.  इस थेरेपी के बाद शिशु के निशान त्वचा से गायब हो जाते हैं.

एक्सपर्ट के मुताबिक सैल्मन पैच बच्चों के शरीर से 18 महीने या 2 साल के अंदर खुद ही शरीर से तले जाते है. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर जरूरत होगी डॉक्टर्स से सलाह लेने की. डॉक्टर्स पलस्ड डाई लेजर थेरेपी का इस्तेमाल करके इन निशानों को हटाते हैं. इसके बाद शिशु की त्वचा साफ हो जाती है और निशान गायब हो जाते हैं.

Advertisement
Solar Eclipse 2024 | 8 April को लगने वाले सूर्य ग्रहण की भविष्यवाणी हो गई थी सालों पहले

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर मिसाइल दागकर Vladimir Putin ने मददगारों को धमकाया | NDTV India
Topics mentioned in this article