आंखों और स्किन के लिए संजीवनी की तरह काम करती है मुंह की लार, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

Saliva Benefits: राजीव दीक्षित ने सुबह जीभ पर बनने वाली लार के और भी कई फायदे बताए. उन्होंने बताया कि सुबह की लार को चोट पर भी लगाया जा सकता है. भूलकर भी इसे वेस्ट नहीं करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंह में बनने वाली लार के फायदे

Saliva Benefits: अक्सर लोग स्किन कलर और आंखों की रोशनी को लेकर परेशान रहते हैं. इसके लिए तमाम तरह के नुस्खे और दवाओं का इस्तेमाल भी होता है, लेकिन रिजल्ट ठीक से नहीं मिल पाता. आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताएंगे, जो आपके शरीर में ही होती है और आप इसके इस्तेमाल से अपनी स्किन और आंखों को ठीक कर सकते हैं. राजीव दीक्षित ने इसे लेकर अपने एक प्रवचन में बताया था. 

लार के गजब फायदे

राजीव दीक्षित ने बताया था कि सुबह सुबह इंसान के मुंह में बनने वाली लार कई तरह से फायदेमंद होती है. अगर किसी के आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो रहे हैं तो उन्हें आप सुबह सुबह की लार से मालिश करने के लिए बोल सकते हैं. अगर लगातार तीन चार महीने ऐसा करते हैं तो डार्क सर्कल की समस्या खत्म हो जाएगी. इसके अलावा अगर आपके आंखों में समस्या है और चश्मा लगा है तो सुबह की लार को काजल की तरह आंखों में लगाना चाहिए. चश्मा आंख में लगता ही तब है जब आंख के लिक्विड की एसिडिटी बढ़ी हुई है. लार एल्कलाइन की तरह काम करता है, जो एसिड को कंट्रोल करता है.

प्राइवेट पार्ट के बाल हटाने चाह‍िए या नहीं? 99% लोगों को नहीं पता सच, डॉक्‍टर से समझ‍िए व‍िस्‍तार से सब यहां

Advertisement

निशान भी कर सकता है दूर

राजीव दीक्षित ने सुबह जीभ पर बनने वाली लार के और भी कई फायदे बताए. उन्होंने बताया कि सुबह की लार को चोट पर भी लगाया जा सकता है. इसके अलावा कील मुहांसे में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि एक साल उनके पास एक मरीज आया था, जिसके हाथ पर जले हुए का निशान था. ये एक लड़की थी, जिसकी शादी होनी थी. उसे बताया था कि लार का इस्तेमाल उस जगह पर करें, 7 से 8 महीने में निशान काफी हल्का पड़ गया. 

Advertisement

इस वजह से खत्म हो जाती है लार

दीक्षित ने अपने प्रवचन में बताया था कि जानवर इसी तरह अपनी बीमारी को ठीक करते हैं, इंसान भी ऐसा कर सकते हैं. इसीलिए सुबह की लार को थूकना नहीं चाहिए, इसके लिए आप सुबह सबसे पहले गर्म पानी पी सकते हैं. गुटखा और टूथपेस्ट से लार का बनना कम होता है. पेस्ट में केमिकल मिलाया जाता है, जो लार ग्रंथियों को सुखा देता है. अगर आपको टूथपेस्ट लेना ही है तो इसे बहुत कम मात्रा में लेना चाहिए. 

Advertisement

राजीव दीक्षित ने बताया कि नीम का दातुन लार को सबसे ज्यादा बढ़ाने का काम करता है. जो लोग नीम का दातुन करते हुए लार को घूंट देते हैं, उन्हें डायबिटीज नहीं होगा. कुल मिलाकर आपको सुबह की लार को अपनी सेहत के लिए इस्तेमाल करें. इसे आप अलग-अलग तरह से यूज कर सकते हैं.   
 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor, Mahadev और Shiv Shakti: संसद में पाक पर हमला, आतंकियों के खात्मे से पाक निराश