चेहरे को निखारने में सबसे असरदार है यह एक्टिव इंग्रीडिंएट, जानें इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका

Active Ingredients in Skin Care: जानिए इस एक्टिव इंग्रीडिएंट के बारे में जिसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा पहले से कई गुना ज्यादा मुलायम और निखरी हुई दिखने लगेगी.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Active Ingredients: इस तरह किया जाता है इस एक्टिव इंग्रीडिएंट को इस्तेमाल.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • स्किन केयर में इस्तेमाल होते हैं एक्टिव इंग्रीडिएंट्स.
  • त्वचा पर आता है ग्लो.
  • इस एक्टिव इंग्रीडिएंट से एक्सफोलिएट भी होती है स्किन.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Skin Care: आप अगर इंस्टाग्राम पर ब्यूटी ब्लोगर्स को देखते होंगे तो यकीनन आपने एक्टिव इंग्रीडिएंट्स या स्किन केयर में एक्टिव्स का नाम सुना होगा. असल में ये एक्टिव इंग्रीडिएंट्स (Active Ingredients) स्किन केयर के वो प्रोडक्ट या फर्मासुटिकल ड्रग्स हैं जिन्हें त्वचा की अलग-अलग दिक्कतों के लिए तैयार किया जाता है. बायोलॉजिकली तैयार किए जाने पर ये इंग्रीडिएंट्स त्वचा पर बेहद तेजी से असर दिखाते हैं. यूं तो बाजार में कई एक्टिव इंग्रीडिएंट्स मौजूद हैं जैसे हाइक्लोरोनिक एसिड, अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड्स, सैलिसिलिक एसिड (Salicylic Acid) और बीटा हाइड्रोक्सी एसिड्स, लेकिन आज हम इनमें से एक असरदार एक्टिव इंग्रीडिएंट के बारे में बात करेंगे जिसका नाम है सैलिसिलिक एसिड. इसे लगाने पर त्वचा को क्या फायदे मिलते हैं और आप इसे किस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, आइए जानें. 

 सैलिसिलिक एसिड के फायदे | Benefits of salicylic Acid 

  • अगर आपकी स्किन ऑयली (Oily Skin) है या उसपर कई सारे दाने या फोड़े फुंसी यानी एक्ने है तो आपके लिए सैलिसिलिक एसिड फायदेमंद हो सकता है. सुनने में इसका नाम काफी भारी-भरकम जान पड़ता है लेकिन ये असल में बेहद ही जेंटल इंग्रीडिएंट है. 
  • ये एक अच्छे एक्सफोलिएटर का काम करता है. अगर आप अपने स्किनकेयर में एक्सफोलिएशन यानी स्क्रब के लिए कोई प्रोडक्ट ढूंढ रहे हैं तो सैलिसिलिक एसिड पर आपकी खोज खत्म हो सकती है. ये एक बेहतरीन केमिकल एक्सफोलिएटर (Exfoliator) के रूप में काम करता है. लेकिन, इसे जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने से बचें नहीं तो स्किन ड्राई भी हो सकती है.
  • इसमें स्किन को काल्म करने के गुण पाए जाते हैं. साथ ही, चेहरे पर पड़ने वाले लाल निशानों से भी ये छुटकारा दिलाता है. एक्ने (Acne) यानी फोड़े-फुंसी वाली त्वचा पर भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे आपकी त्वचा पहले से ज्यादा मुलायम बनती है. 
  • चेहरे के रोम छिद्रों यानी पोर्स में जमी गंदगी को निकालने में भी सैलिसिलिक एसिड कारगर है. इससे चेहरे में जमी डेड सेल्स और ऑयल भी बाहर निकल जाते हैं. 

 सैलिसिलिक एसिड इस्तेमाल करने का तरीका

जिन लोगों की ऑयली स्किन है वे बेझिझक सैलिसिलिक एसिड (Salicylic Acid) को अपने स्किन केयर में शामिल कर सकते हैं. इससे हाइपरपिग्मेंटेशन यानी चेहरे पर जगह-जगह पड़े काले धब्बों पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, ये जरा भी ज्यादा इस्तेमाल किया जाए तो स्किन को ड्राई बना सकता है इसलिए इसका सीमित मात्रा में ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए. इस चलते इसे ऑयली स्किन के लोगों को ही इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. 


इस्तेमाल के लिए चेहरे को क्लेंज करने के बाद सैलिसिलिक एसिड को लें और सीधा चेहरे पर हल्के हाथों से लगा लें. आप इसे दिन में 1 से 2 बार लगा सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

अभिनेत्री करीना कपूर बांद्रा में आईं नजर

Featured Video Of The Day
Chandra Grahan 2025: भारत में शुरू हुआ इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण | Lunar Eclipse
Topics mentioned in this article