यह सफेद दाने खा लिए तो डायबिटीज और ब्लड प्रेशर हो जाएगा ठीक, बढ़ जाएगी आंखों की रोशनी

White Pepper Benefits : घर में मौजूद मसालों में ऐसे बहुत से मसाले होते हैं जो स्वाद ही नहीं सेहत के लिए भी फायदेमंद हैं. ऐसे ही मसालों में से एक है सफेद मिर्च. आपको बताते हैं ये किस तरह से करती है सेहत में इजाफा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
White pepper controls high BP : सफेद मिर्च के फायदे.

White Pepper Benefits: आपने अपने किचन में अक्सर छोटे छोटे काले मिर्ची के दाने जरूर देखे होंगे. काले मिर्च का भारतीय रसोई में खूब उपयोग होता है. सलाद (Salad) पर डालकर खाने में या चायनीज खाना हो या फिर कोई भी जूस, सूप या रायता बनाना हो. काली मिर्च (Black Pepper) का उपयोग जरूर होता है. काली मिर्च की तरह ही सफेद मिर्च (White Pepper) भी होती है. जिसे कई जगहों पर दखनी मिर्च भी कहा जाता है. ये मिर्च खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. ये मिर्च विटामिन सी, ए के अलावा फ्लेवोनॉयड्स और आयरन के गुणों से भी भरपूर होती है.

इन हरे पत्तों की चाय पीना शुरू कर दें, कब्ज, स्ट्रेस और हाइड्रेशन हो जाएगा एकदम दूर

सफेद मिर्च के फायदे (Benefits Of White Pepper) 

आंखों के लिए फायदेमंद

दखनी मिर्च यानी व्हाइट पेपर में विटामिन ए होता है. ये विटामिन आखों के लिए खूब फायदेमंद है. सफेद काली मिर्च के सेवन से आंखों की रोशनी बेहतर होती है.

ब्लड प्रेशर पर कंट्रोल

सफेद काली मिर्च फ्लेवॉनॉयड्स से भी भरपूर होती है. जिसकी वजह से हाई ब्लड प्रेशर पर कंट्रोल करने में ये कारगर होती है.

Advertisement

आर्थराइडिस में फायदेमंद

जो लोग नियमित रूप से अपने खाने में सफेद मिर्च को शामिल करते हैं, वो काफी हद तक अर्थराइटिस से भी बचे रहते हैं.

Advertisement

डाइजेशन को करे बेहतर

जिन लोगों को अपच की परेशानी होती है. उन लोगों को सफेद मिर्च खाने से राहत मिल सकती है. ऐसे लोगों सफेद मिर्च खाकर डाइजेशन को बेहतर रख सकते हैं.

Advertisement

शुगर पर रहेगा नियंत्रण

जिन लोगों को शुगर की समस्या होती है, उन लोगों को खाने में सफेद मिर्चा का ज्यादा इंस्तेमाल करना चाहिए. इसके साथ बने खाने से शुगर पर भी कंट्रोल रहता है.

Advertisement

Photo Credit: iStock

सफेद मिर्च खाने का सही तरीका

सफेद मिर्च का पाउडर बनाकर रख लें. इस पाउडर को दूध में डालकर या शहद में मिलाकर खा सकते हैं. इस पाउडर का उपयोग सब्जियों में भी किया जा सकता है. एक दिन में दो चुटकी सफेद मिर्च तक खा सकते हैं.

Home Remedies For Skin Care: बदलते मौसम में इन होम रेमेडीज से रखें त्वचा का ख्याल

Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: बैंक से 30 लॉकरों को उड़ाने वाले गैंग के साथ एनकाउंटर | UP News
Topics mentioned in this article