Roshni Chopra ने बताए पैकिंग के कमाल के टिप्स, बैग में बचेगी जगह और आप बिना डैमेज के ढेर सारा सामान कर पाएंगी कैरी 

Roshni Chopra अक्सर बेहद काम के वीडियोज शेयर करती हैं और इसबार भी उन्होंने ऐसी ही एक ट्रैवल मस्ट हैव्स और पैकिंग टिप्स की Video फैंस से साझा की है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Packing Tips: रोशनी चौपड़ा से सीखिए कैसे की जाए पैकिंग. 
insta/roshnichopra

Travel: एक्ट्रेस रोशनी चोपड़ा फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर अक्सर जुड़ती हैं. वे लोगों की उन दिक्कतों के टिप्स और ट्रिक्स आदि बताती हैं जिनसे वे रिलेट कर पाते हैं. चाहे स्किन केयर हो या फिर हेयर केयर, रोशनी (Roshni Chopra) ने फिटनेस से लेकर होम डेकोर तक हर टॉपिक को कवर किया है. अपनी हालिया इंस्टाग्राम वीडियो (Instagram Video) में रोशनी पैकिंग से जुड़े कुछ ऐसे ही टिप्स (Packing Tips) शेयर कर रही हैं जिन्हें आप कहीं बाहर घूमने के लिए निकलते समय काम में ला सकते हैं. बहुत से लोग हैं जिन्हें वैकेशंस पर जाना तो पसंद होता है लेकिन पैकिंग (Packing) करना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता. इसका एक कारण अपनी हर फेवरेट चीज को ठीक तरह से पैक ना कर पाना भी है. रोशनी की ये वीडियो आपकी हर उलझन को दूर कर देगी. 

ट्रैवल पैकिंग टिप्स | Travel Packing Tips 

  1. रोशनी का कहना है कि पैकिंग करने से पहले ही अपने साथ ले जाने वाले कपड़ो को बाहर रख लें जिससे आप उन्हें ले जाना ना भूल जाएं. आपके पास सुबह, दोपहर और रात के मुताबिक कपड़े होने चाहिए, साथ ही पार्टी के लिए भी कुछ कपड़े जैसे को-ओर्ड सेट्स और ड्रेसेस साथ रखें. 
  2. अपने कपड़ों को सेट्स में फोल्ड और रोल करके बैग में डालें जिससे पैकिंग भी आसानी से हो और कम जगह में ज्यादा कपड़े भी आ सकें. 
  3. अपने अंडरगार्मेंट्स को अलग से रखें.
  4. हैट की शेप बनाए रखने के लिए आप उसमें अपने स्विमवियर डालकर रख सकते हैं. आप चाहें तो अपने जुराब और रुमाल आदि भी हैट में भरकर रख सकते हैं. 
  5. कपड़ों को कहीं भी प्रेस करने के लिए हैंडी स्मॉल प्रेस को साथ रखना भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. 
  6. अपने जरूरत की टॉयलेट की चीजों को अलग वॉटरप्रूफ पाउच में रखें. 
  7. जूलरी के लिए आप अलग छोटे पाउचेस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. 
  8. अपने पार्टी शूज और कंफर्टेबल शूज को ले जाना ना भूलें. 
  9. आप अपने पास्पोर्ट, वीजा और लिप बाम आदि को अपने हैंडबैग (Handbag) में रखें जिससे जरूरत पड़ने पर आप कभी भी उन्हें आसानी से निकाल पाएं. 
  10. इसके अलावा रोशनी कहती हैं कि अपने जूतों को शू बैग में रखकर लेकर जाएं, साथ ही बैग्स और बूट्स में भी कपड़े भर दें जिससे उनकी शेप बरकरार रह सके. 
  11. जिस छोटे बैग (Bag) को रोशनी हमेशा हाथ में रखती हैं उसी में अपनी कीमती चीजें और पैसे आदि रखकर ले जाती हैं. 
  12. सेफ्टी पिन, बैंडेड और डबल साइडेड टेप को रोशनी अपने टॉयलेट्रीज के बैग में रखती हैं. ​

निकहत जरीन ने World Boxing Championship में जीता गोल्ड, ऐसा करने वाली बनीं 5 वीं महिला मुक्केबाज

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections 2025: प्रचार का आखिरी दिन! अमित शाह को मखाना माला, Yogi पर फूल
Topics mentioned in this article