Roshani Chopra बता रही हैं कॉफी टेबल को किस तरह डेकोरेट किया जाता है, ये टिप्स आपके भी आएंगे काम, देखें Video

Roshani Chopra अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस को अलग-अलग सुझाव और हैक्स बताती नजर आती हैं. आज वे बता रही हैं कि कॉफी टेबल को कैसे सजाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Roshani Chopra सेहत और सुंदरता दोनों को ही बढ़ावा देती हैं.
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस रोशनी चोपड़ा (Roshni Chopra) को अपने घर का कोना-कोना साफ और सुसज्जित रखना बेहद पसंद है. वे एस्थेटिक डेकोर करने की शौकीन हैं और हर चीज को खुद ही सजाती हैं. इतना ही नहीं वे हैल्दी लिविंग को भी प्रमोट करती हैं और लोगों को भी फिट रहने की सलाह देती हैं. फैशन, मेकअप, डेकोर और लाइफस्टाइल से जुड़ी सभी चीजों को करने का वे अपना अलग तरीका निकालती हैं. रोशनी (Roshni Chopra) इन टिप्स को अपने फौलोअर्स से भी अक्सर साझा करती रहती हैं, जैसे कि इस वीडियो में वे फैंस को बता रही हैं कि वे किस तरह अपने कॉफी टेबल को सजा सकते हैं. 

कॉफी टेबल को सजाने के लिए रोशनी ये टिप्स देती हैं- 

- डेकोर आइटम्स को साथ में लेयर करने के लिए उनके नीचे किताबों को बेस की तरह रखें. 
- अपने पसंद की चीजों को पास रखें और अलग-अलग तरह के टेक्सचर वाली चीजें चुनें जिन्हें देख आंखों को अच्छा लगे. 
- लिविंग एलेमेंट जैसे पौधे, फूल या शाखाएं हमेशा अच्छे ऑप्शन हैं.
- कैंडल्स सब चीजों को और बेहतर बनाती है.
- आखिर में रोशनी (Roshni Chopra) की सलाह है कि हर चीज को तीन के जोड़े में रखें क्योंकि उससे चीजें ज्यादा सुंदर दिखती हैं.  

रोशनी (Roshni Chopra) अपनी फेवरेट डिशेज की रेसिपी भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं जैसे कि वे इस पोस्ट में कर रही हैं. इस पोस्ट में उन्होंने योगर्ट डिप बनाने की रेसिपी बताई है. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: शिक्षा से लेकर कूड़ा तक..इन मुद्दों पर Anurag Thakur का AAP पर हमला
Topics mentioned in this article