रोज रात में Rose water में इस एक चीज को मिक्स करके Face पर करिए अप्लाई , दमकते चेहरे के साथ रोज उठेंगी सुबह

अगर आप रोज रात में गुलाब जल (Rose Water) में एक खास चीज मिलाकर फेस पर लगाते हैं, तो आपके चेहरे की चमक और निखार दोनों बढ़ सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gulabjal Benefits for skin : यह त्वचा की जलन और सूजन को शांत करता है.

Rose water in skin care : चाहे आप त्वचा से संबंधित किसी बीमारी या एलर्जी से गुजर रहे हों, या आपकी त्वचा सेंसिटिव हो, अपनी खिंची-खिंची त्वचा को शांत करने के लिए अपने स्किन केयर रूटीन में गुलाब जल को जरूर शामिल करिए. अगर आप रोज रात में गुलाब जल (Rose Water) में एक खास चीज मिलाकर फेस पर लगाते हैं, तो आपके चेहरे की चमक और निखार दोनों बढ़ सकता है. आपको बता दें कि वो खास चीज है नींबू का रस. जी हां, आप नाइट स्किन केयर में गुलाब जल में नींबू मिक्स करके फेस पर अप्लाई करें, तो सुबह आपकी त्वचा फ्रेश नजर आएगी. 

घी में भुनी हुई लहसुन इस गंभीर बीमारी में हैं रामबाण, नाम जानने के बाद आप कर लेंगे डाइट में शामिल

गुलाबजल और नींबू रस मिश्रण कैसे बनाएं

सामग्री - इसे बनाने के लिए आपको 1-2 चमच गुलाब जल (Rose Water), 1 छोटा चम्मच नींबू का रस (Lemon Juice) चाहिए. 

Advertisement

बनाने की विधि - अब एक बाउल में गुलाब जल निकाल लीजिए अब उसमें नींबू का रस मिक्स कर लीजिए अच्छे से. 

Advertisement

गुलाबजल और नींबू  कैसे लगाएं - अब सबसे पहले आप चेहरे को अच्छे से धोकर सुखा लीजिए. फिर आप इस मिक्सचर को अपनी उंगलियों से या हल्के हाथों से पूरे चेहरे पर अप्लाई करें. इस मिश्रण को चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दीजिए, ताकि यह अच्छे से त्वचा में अवशोषित हो सके. अब आप गुनगुने पानी से चेहरे को साफ करके फेस पर लाइट क्रीम अप्लाई कर लीजिए. 

Advertisement

गुलाब जल के लाभ

  • गुलाब जल स्किन को हाइड्रेट रखता है.
  • यह त्वचा की जलन और सूजन को शांत करता है.
  • यह आपके पोर्स को साफ करने में मदद करता है.
  • गुलाब जल उम्र बढ़ने के संकेतों से बचाते हैं.

नींबू का रस के लाभ

  • नींबू में विटामिन C होता है, जो त्वचा की रंगत निखारता हैय
  • नींबू के रस में एंटीऑक्सिडेंट्स और ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो डार्क स्पॉट्स, पिगमेंटेशन और टैन को कम करते हैं.
  • नींबू का रस त्वचा को नैचुरल शाइन देता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar News: Patna में आंदोलनकारी छात्रों ने कोचिंग संचालकों से बनाई दूरी | Khan Sir
Topics mentioned in this article